प्रयागराज ब्यूरो । योग केवल फिटनेस बरकरार नहीं रखता, बल्कि अब रोजगार का भी अहम साधन बनता जा रहा है। तमाम यूनिवर्सिटी और संस्थान योगा से संबंधित कोर्स शुरू कर चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा यूजफुल सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज हैं। इन्हे कम्प्लीट करने के बाद आसानी से जॉब पाई जा सकती है। आजकल स्कूल से लेकर कारपोरेट सेक्टर में भी योगा एक्सपर्ट को अपाइंट किया जा रहा है। यही कारण है कि यंग जनरेशन योगा को लेकर अधिक जिज्ञासु हो रही है।

कई संस्थानों में है आप्शन

वर्तमान में दूरस्थ शिक्षा के जरिए आसानी से योग का कोर्स कम्प्लीट किया जा सकता है। खुद उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी और इग्नू ने योगा से जुड़े चलाने शुरू कर दिए हैं। इनके लिए शहर में सेंटर भी बना दिए हैं जहां पर जाकर योग की प्रैक्टिस भी की जा सकती है। इसके अलावा देश का सबसे बड़ा स्वामी विवेकानंद योग संस्थान भी योग से जुड़े तमाम कोर्स करा रहा है। इसमें डिप्लोमा और डिग्री दोनों शामिल हैं। इसके अलावा तमाम यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जाने वाले फिजिकल एजुकेशन में भी योगा के चैप्टर को इंट्रोड्यूस किया गया है।

कहां चल रहा है कौन सा कोर्स

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी यूपीआरटीयू में डिप्लोमा कार्सेज चलाए जा रहे हैं। इनमे ंस इग्नू में कोर्स को सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन योगा का नाम दिया गया है। इसकी कोर्स अवधि छह माह से दो साल है और इसी तरह यूपीआरटीओयू में भी एनसीजेडसीसी के साथ मिलाकर योगा में डिप्लोमा कोर्स चलाया जा रहा है। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा भी योगा में डिप्लोमा कोर्स चलाया जा रहा है। इन सभी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेज में बारहवीं पास करने के बाद एडमिशन लिया जा सकता है।

यहां भी चलाए जा रहे हैं कोर्स

- पंजाब विवि बठिंडा

- शासकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल ग्वालियर

- भारतीया योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान दिल्ली

- रांची विवि रांची

- पैसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर

- महात्मा ज्योतिराव फुले विवि जयपुर

- डॉ। बाबासाहेब अंबेडकर मुक्त विवि अहमदाबाद

- छत्रपति शिवाजी कॉलेज सतारा

- कैवल्यधाम योग संस्थान पुणे

- डियर पार्क संस्थान कांगड़ा

- देवी अहिल्या विवि इंदौर मप्र

- योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान अमरावती

- तरानी विद्यापीठ कमला कॉलेज कोल्हापुर

क्या होनी चाहिए योग्यता

- न्यूनतम आयु 18 साल

- मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास

- फिजिकली और मेडिकली फिट होना जरूरी

जॉब रोल्स और सैलरी

जॉब रोल्स औसत सालाना सैलरी

योग इंस्ट्रक्टर 4 से 5 लाख

योग प्रेक्टिशनर 3 से 5 लाख

योग कंसल्टेंट 3.50 से 4.50 लाख

योग एक्सपर्ट 4 से 5 लाख

योग एरोबिक्स इंस्ट्रक्टर 3.50 से 4.50 लाख

रिसर्च अफसर-योग एवं नेचुरोपैथी 5.40 से 6.40 लाख

इन कोर्स की है डिमांड

- इंटेंसिव योग थेरेपी टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स

- योग थेरेपी टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स

- किड्स योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स

- सर्टिफिकेशन कोर्स इन योग एंड नेचुरोपैथी

- एडवांस योग टीचर्स ट्रेनिंग कोर्सेज इन योगा- एवाईटीटीसी

- डिप्लोमा इन योग एंड नेचुरोपैथी

- पीजी डिप्लोमा इन योग एंड नेचुरोपैथी

- बीए इन योगा फिलासफी

- एमए इन योग

पिछले कुछ सालों से योग का प्रचार प्रसार अधिक होने लगा है। इसकी वजह से लोग इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। अब युवा इसे करियर आप्शन के रूप में चूज करने लगे हैं। यही कारण है कि तमाम तरह के कोर्सेज संस्थान लांच कर रहे हैं। देश में स्वामी विवेकानंद योग संस्थान सबसे बडा संस्थान है और यहां पर साइंटिफिक योग की क्लासेज ली जाती हैं।

आलोक सिंह, योग एक्सपर्ट

तमाम तरह के योगासन हैं जिनको करने के बाद शुगर, बीपी सहित तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। यही कारण है कि रोजमर्रा की लाइफ में इस तरह के योगासन रूटीन की तरफ शामिल हो रहे हैं। तमाम संस्थानों में योगा एक्सपर्ट को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। इसकी भरपाई करने के लिए युवा आजकल योग के डिप्लोमा कोर्सेज को ज्वाइन कर अपना करियर बना रहे हैं।

विमल दुबे, योग एक्सपर्ट