प्रयागराज ब्यूरो । गंगागुरुकुलम में स्पिक मैके की ओर से पांच दिवसीय ऑन लाइन कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के योगा शिक्षक तथा दस बच्चों ने भाग लिया। छात्र अभिनंदन और शुभी ने विवेकानंद सभागार में सभी शिक्षकों और छात्रों के साथ योग अभ्यास में भाग लिया। प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव ने कहा कि जिसकी मन, इंद्रियां और आत्मा प्रसन्न रहे वह मनुष्य स्वस्थ है। यह योग द्वारा ही संभव है। उन्होंने कहा शिक्षकों के लिए यह अत्यंत ही आवश्यक है कि वे शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हों।

योग को बनाए जीवन का हिस्सा
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी में विश्व योग परिषद प्रयाग विभाग के योगाचार्य आत्माचार्य जी ने योग का महत्व बताया। आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था शारीरिक प्रमुख आचार्य शिव कुमार सिंह, आचार्य दीपक कुमार मिश्र एवं धनंजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसएन तिवारी, जनार्दन प्रसाद दुबे, विजय सिंह तथा समस्त आचार्य उपस्थित रहे।

परिचर्चा व योगाभ्यास का आयोजन
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में योग दिवस के अवसर पर परिचर्चा एवं योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर सिंह, एनएसएस प्रभारी डॉ अरविंद कुमार मिश्र, परामर्शदाता योग विज्ञान विद्या शाखा यूपीआरटीओयू अनुराग शुक्ला, आईक्यूएसी सेल की संयोजिका डॉ अनुजा सलूजा, चीफ प्रॉक्टर डॉ मानसिंह, महाविद्यालय के प्राध्यापको डॉ रागिनी राय डॉ विजय तिवारी, डॉ विवेक कुमार राय ,डॉ वेद प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे।