- उच्चतर शिक्षा आयोग पांच चरणों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए कराएगा एग्जाम
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत 48 विषयों के लिए 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती होनी है। आयोग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर से लिखित परीक्षा की शुरुआत होगी। शुक्रवार को आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार लिखित परीक्षा पांच चरणों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या और कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए पांच चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिससे संक्रमण को रोका जा सके और परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो सके।
12 दिसंबर तक चलेगी लिखित परीक्षा
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा 12 दिसंबर तक आयोजित होगी। पांच चरणों में होने वाली परीक्षा में पहला चरण 30 अक्टूबर, दूसरा चरण 6 नवंबर, तीसरा चरण 14 नवंबर, चौथा चरण 28 नवंबर और पांचवे चरण की परीक्षा 12 दिसंबर को होगी। हालांकि अभी ये तय नहीं किया गया है कि किस डेट को कौन सी परीक्षा होगी। इसका निर्धारण 10 जुलाई के बाद होगा। क्योंकि आयोग अभी इन परीक्षाओं के लिए 1 जुलाई से फिर से आवेदन ले रहा है। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 8 जुलाई निर्धारित की गई है। ऐसे में ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विषयवार परीक्षा का कार्यक्रम जारी होगा।
पहले 26 मई से होनी थी परीक्षा
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के अन्तर्गत एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 26 मई से होनी थी। उस समय परीक्षा 4 चरणों में कराने का निर्णय हुआ था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई। उसके बाद फिर से ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया। जिसके बाद अब परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी हुआ है।
दिसंबर में होगा इंटरव्यू
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की तैयारी में है। ऐसे में लिखित परीक्षा के बाद आयोग की ओर से दिसंबर में ही इंटरव्यू की शुरुआत भी हो जाएगी।