प्रयागराज ब्यूरो ।ई में अगर पुलिस कार्रवाई करने पर आ जाए तो फिर चोरों की शामत तय है। ताजा मामला करेली का है। करेली पुलिस ने चोरी की गई बाइक को केस दर्ज होने के चौबीस घंटे के अंदर बरामद करके दो चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस की यह तेजी एरिया में चर्चा का विषय बन गई है। जबकि अन्य थानों की पुलिस बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने में ही पीडि़त को नाको चने चबवा देती है।

ये है मामला

करेली थाना एरिया के रसूलपुर सैयद बाड़ा के रहने वाले मनोज भारती की बाइक घर के बाहर खड़ी थी। छह अगस्त की भोर में बाइक गायब हो गई। मनोज ने अपने स्तर से बाइक का पता लगाने का प्रयास किया, वह कई दिन तक बाइक की तलाश करते रहे, मगर बाइक नहीं मिली। जिस पर मनोज ने 12 अगस्त को करेली थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया।

थानेदार ने बनाई टीम

करेली इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने बाइक की तलाश के लिए दारोगा सचिन देव वर्मा, कांस्टेबिल शिवम अग्रवाल और कांस्टेबिल सुमित सिंह की टीम बनाई। पुलिस टीम ने बाइक चोर रीशू भारतीया और अमन रविदास निवासी सदियापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को तुलसीपुर से गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

एक युवक की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। उसने 12 अगस्त को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। केस दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर चोरी की बाइक बरामद करके दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

राजेश मौर्य, इंस्पेक्टर करेली