चेन्नई से खेलेंगे दोनों भाई
प्रजेंट में इंडियन हॉकी टीम के साथ ओलंपिक क्वालिफायर में जलवा बिखेर रहे दानिश वल्र्ड सिरीज हॉकी में चेन्नई चीताज की ओर से शिरकत करेंगे। उनके भाई और सीनियर इंडियन टीम के एक्स मेंबर रह चुके हमजा भी इसी टीम से खेलेंगे। खास बात यह है कि इस टीम के साथ इंडियन टीम के प्रजेंट कैप्टन भरत क्षेत्री भी होंगे। एक्स इंडियन हॉकी टीम कोच जोस ब्रासा इस टीम को कोचिंग देंगे। प्लेयर्स के साथ फ्रेंचाइजीज ने एक निश्चित एमाउंट पर करार किया है। हमजा, दानिश और इमरान जहां फॉरवर्ड पोजीशन पर खेलते हैं, वहीं इमरान मिडफील्डर हैं.
चंडीगढ़ की सवारी करेंगे आमिर
सिटी के ही एक और टैलेंटड स्टार मो। आमिर इस टूर्नामेंट में चंडीगढ़ कॉमेट्स की ओर से मैदान में उतरेंगे। चंडीगढ़ पर बेस्ड इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी पाकिस्तानी हॉकी स्टार रेहान बट करेंगे। सिटी के ही एक और होनहार इमरान खान जालंधर पर बेस्ड फ्रेंचाइजी शेर-ए-पंजाब की ओर से दम दिखाएंगे। इंडियन टीम मेंबर प्रभोजोत सिंह इस टीम को लीड करेंगे।
बेहतरीन platform
हॉकी के जानकारों की मानें तो आईपीएल की तर्ज पर होने वाला ये आयोजन बेहतरीन इनीशिएटिव है। खासतौर से उन यंगस्टर्स के लिए जो कई बार एक्सपोजर न मिल पाने के कारण कहीं खोकर रह जाते हैं। साथ ही इससे देश में हाशिए पर पड़ी हॉकी को पुनर्जीवन भी मिलेगा। एक बात और कम से कम ऐसे आयोजनों से हॉकी प्लेयर्स को तंगहाली का सामना तो नहीं ही करना होगा। वे फाइनेंशियली स्टेबल होंगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इंस्पायर भी।
ये होगा format
टूर्नामेंट बहुत कुछ टे्रडिशनल गेम्स जैसा होगा लेकिन यहां रूल्स में कुछ चेंजेज होंगे। देश के आठ शहरों पर बेस्ड आठ टीमों में से सभी के पास टोटल 25 रजिस्टर्ड प्लेयर्स होंगे। 70 मिनट ड्यूरेशन वाला हर मैच दो की जगह चार हॉफ में डिवाइडेड होगा। प्रत्येक हॉफ 17.5 मिनट के होंगे। सभी गेम्स में वीडियो अंपायर्स भी होंगे। टूर्नामेंट 29 फरवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगा। फ्रेंचाइजीज की तरफ से कई विदेशी प्लेयर्स भी मैदान में जौहर दिखाएंगे।
इंडियन हॉकी फेडरेशन का ये मूव बेहतरीन है। हॉकी की बेहतरी के लिए ऐसे आयोजन निहायत ही जरूरी हैं। मुझे तो लगता है कि इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के साथ-साथ जूनियर लेवल पर भी इस तरह के टूर्नामेंट कराए जाने की जरूरत है।
विपुल सिंह, हॉकी कोच