प्रयागराज (ब्यूरो)। यमुना नदी के किनारे बनाए जा रहे पार्क में समुंद्र मंथन के स्टैच्यू का निर्माण शुरू हो चुका है। यहां पर केदारनाथ से लेकर अन्य देव स्थलों को भी दर्शाया जा रहा है। अभी आधा काम भी ठीक से पूरा नहीं हो सका। बावजूद इसके मनमोह लेने वाले नजारे को देखने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। निर्माण पूरा हो जाने के बाद यह स्थान यह पार्क किसी पिकनिक स्पाट से कम नहीं होगा। पार्क बन जाने के बाद अरैल का यह एरिया लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
रोपित किए जाएंगे पेड़ पौधे
शहर में इन दिनों नवाचार के तहत कई कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के तहत नैनी अरैल में यमुना नदी के किनारे एक पार्क डेवलप किया जा रहा है। यह पार्क नया यमुना ब्रिज पार करते ही दाहिनी ओर अरैल जाने वाली रोड के किनारे स्थित है। इस पार्क में कई आकर्षक कार्य कराए जा रहे हैं।
तैयार हो रहा स्टैच्यू
पार्क के अंदर इन दिनों समुंद्र मंथन का स्टैच्यू तैयार किया जा रहा है। इसका आधा काम हो चुका है। इसकी भव्यता अभी से ही काफी मनमोहन दिखाई दे रही है। आसपास के लोग अभी से ही इसे देखने के लिए वहां पहुंचने लगे हैं। कहा जा रहा है कि नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे इस पार्क में कई और भी आकर्षक चीजें बनाई जाएगी। केदारनाथ धाम के आकार वाली एक छोटी सी मंदिर भी यहां तैयार की जा रही है। इसी के साथ इस पार्क में आने वालों के लिए औद्यानिक वर्क यानी पेड़ पौधे व फूल आदि भी लगाए जाएंगे। ताकि आने वाले लोग यहां की छटा देखने के लिए मंत्रमुग्ध हो जाएं।