दूसरे चरण में प्रयागराज से नैनी के बीच यमुना पर बनेगा नया ब्रिज
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की डीआरएम ने बताई उपलब्धियां
प्रयागराज जंक्शन से पं। दीनदयाल उपाध्याय (पूर्व में मुगलसराय) के बीच तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है। पहले चरण में नैनी से पीडीडीयू (पूर्व में मुगलसराय) तक तीसरा रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। दूसरे चरण में प्रयागराज से नैनी के बीच रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। इस रेलखंड में यमुना पर नया ब्रिज भी बनाया जाना है।
उपलब्धियों पर की चर्चा
शनिवार को डीआरएम कार्यालय में प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चंद्रा ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रयागराज मंडल में 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से करीब 100 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो अन्य मंडलों की तुलना में अधिक है।
285 करोड़ रुपये कमाए
सवारी ट्रेनों से करीब 148 करोड़ रुपये और मालगाडि़यों से 137 करोड़ रुपये माल भाड़ा हासिल करते हुए कुल 285 करोड़ रुपये कमाई की गई।