प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कर्नलगंज थाना एरिया के ढरहरिया मोहल्ले में सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि भू माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी कर्नलगंज पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिलाओं ने मामले की जांच कराकर दोषी भू माफिया पर कार्रवाई की मांग की है।

ढरहरिया मोहल्ले में सरकारी नलकूप के जमीन का हिस्सा छूटा हुआ है। जहां पर मोहल्ले की महिलाएं तीज त्योहार पर पूजा पाठ करती हैं। यहां पर नीम और बरगद का पेड़ है। साथ ही शादी विवाह का कार्यक्रम भी सम्पन होता है। पिछले कई दिनों से इस जमीन पर भू माफिया अवैध निर्माण करा रहे हैं। जिसके विरोध में महिलाओं ने सरकारी जमीन पर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन की कोई देखरेख करने वाला नहीं है। यहां पर कोई पार्क भी नहीं है। खाली जमीन का इस्तेमाल मोहल्ले के लोग करते हैं। मगर भू माफिया जमीन पर कब्जा करने में लगे हैं। आरोप लगाया कि कर्नलगंज पुलिस शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे भू माफिया जबरन जमीन को कब्जा करने में लगे हैं।