प्रयागराज (ब्यूरो)। थाना क्षेत्र के सोनी गांव में तस्करों द्वारा गाड़ी में गोवंश को लादने की खबर पुलिस को मिली थी। रविवार रात करीब दस बजे मिली इस सूचना पर चौकी इंचार्ज हनुमानगंज धीरेंद्र ङ्क्षसह और दारोगा सुशील ङ्क्षसह फोर्स के साथ गांव पहुंचे। बताते हैं कि मौके पर पहुंचे जवानों ने प्राप्त सूचना को सही पाया। मौके पर दो पिकअप खड़ी थी और उसके पास कई युवक खड़े थे। पुलिस खड़ी मिली दोनों गाड़ी लेकर थाने आ रही थी। इसी बची रास्ते में करीब एक दर्जन पहुंचे और गाड़ी छुड़ाने की कोशिश करने लगे। कामयाब नहीं हुए तो सभी पुलिस टीम पर हमला कर दिए। पीछे से किसी ने चौकी इंचार्ज के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इससे वह खड़ी गाड़ी के बोनट पर गिरे और घायल हो गए। यह देख एक गाड़ी लेकर तस्कर वहां से भाग निकले। पुलिस पर हमले की खबर से महकमें में हड़कंप मच गया। जब तक कई थाने की फोर्स मौके पर जा पहुंची तस्कर भाग चुके थे। सोमवार को गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसके मालिक मीरापुर सहसों निवासी इश्तियाक अहमद और उसके साथी मलावां झूंसी के फुरकान को दबोच लिया।

मामले में पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छानबीन के दौरान प्रकाश में आए दो आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
सुशील कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक सरायइनायत