प्रयागराज (ब्यूरो)। शिवकुटी इलाके में गंगा किनार प्राचीन कोटेश्वरनाथ धाम स्थित है। यहां मंदिर में शिवलिंग है जिसे भगवान राम के द्वारा स्थापित बताया जाता है। दस जून को इस शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे पुजारी ने देखा कि अण्डा रखा हुआ है। यह बात मालूम चलते ही लोगों में गुस्सा फैलने लगा। इससे माहौल बिगडऩे के आसार बन गए। हालांकि पुजारी की सूझबूझ से मामला शांत रहा। शाम के वक्त पुजारी द्वारा पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान प्रकाश में आई कैलाशपुरी गोविन्दपुर की सुजाता सिंह चौहान को शिवकुटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में परिजनों ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह उसका इलाज करवा रहे हैं। पुलिस द्वारा महिला को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे सेम-डे जमानत दे दी गई।


महिला को कोर्ट से जमानत मिल गई है। पूछताछ में पता चला कि उसकी दिमागी हालत अचानक खराब हो जाती है।
मनीष त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी