प्रयागराज ब्यूरो । एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव के पास एक्सीडेंट में महिला की मौत हो गई। एक्सीडेंट डंफर से हुआ। डंफर ने स्कूटी सवार महिला को चपेट में ले लिया। उसके बेटे और बेटी तो बच गए मगर महिला की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। घटना से लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने घटना के बाद भाग रहे ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया। दोनों को जमकर पीटा। इस दौरान डंफर में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड को डंफर तक पहुंचने नहीं दिया गया। लोगों ने बाडी रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक प्रयागराज कौशांबी रूट बाधित रहा। पुलिस के अफसरों ने जैसे तैसे जाम खत्म करवाया।

लोगों ने दौड़ाकर पीटा
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिरला मुंजफ्ता गांव के रहने वाले अवधेश पटेल की पत्नी कविता दोपहर में मंदिर जाने के लिए निकलीं। कविता (४२) के साथ उनकी बेटी पूजा (२१) और बेटा ऋत्विक() थे। स्कूटी पूजा चला रही थी। तीनों मंदर गांव स्थित मंदिर जा रहे थे। रास्ते में कादिलपुर गांव के पास सामने से आ रहे डंफर ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। कविता स्कूटी में पीछे बैठी थी। वह सड़क पर गिर गई। डंफर कविता को कुचलते हुए निकल गया। जबकि पूजा और ऋत्विक जख्मी हो गए। पूजा और उसके भाई की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। डंफर खड़ी कर ड्राइवर और खलासी भागने लगे। लोगों ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की पिटाई शुरू कर दी।

डंफर में लगा दी आग
कुछ लोगों की नजर कविता पर पड़ी। कविता की मौत हो चुकी थी। बेटा और बेटी शव के पास रो चिल्ला रहे थे। यह देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने डंफर में आग लगा दी। उग्र भीड़ ने सड़क पर पुराने टायर रखकर उसमें आग लगा दिया। चक्काजाम कर दिया। जिससे प्रयागराज कौशांबी मार्ग पर आवागमन ठप हो गया।

भीड़ ने राहगीरों को भी पीटा
चक्काजाम में फंसे कुछ बाइक सवार किनारे से निकलने लगे तो चक्काजाम कर रहे लोगों ने राहगीरों को पीट दिया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर एयरपोर्ट थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद फोर्स के साथ पहुंच गए। डंफर में आग लगी देख पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुला लिया। हालांकि भीड़ ने फायर ब्रिगेड टीम को धू धूकर जल रही डंफर तक पहुंचने नहीं दिया। भारी बवाल की सूचना पुलिस के अफसरों को दी गई। जिस पर एसडीएम और एसीपी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक भीड़ नोकझोंक करती रही। अफसरों ने पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया, इसके बाद भीड़ हटी तो चक्काजाम खत्म हुआ।


डंफर की टक्कर से महिला की मौत हुई। जिस पर नाराज भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। डंफर में आग लगा दी। आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया गया।
वरुण कुमार, एसीपी धूमनगंज