प्रयागराज ब्यूरो । गोविंदपुर में एक महिला स्कूली बस से कुचल गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शिवकुटी थाना एरिया के गोविंदपुर सब्जी मंडी की है। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। यह देख आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। मगर चालक बस लेकर भाग चुका था। मौके पर भीड़ लग गई। कुछ ही देर में परिजन आ गए। बॉडी देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहां से बॉडी घर ले जाते वक्त गुस्साए परिजनों ने अपट्रान चौराहा पर बॉडी रखकर चक्काजाम कर दिया। भीड़ को देखते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली गई। परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी और तीन लाख रुपये मुआवजा की मांग की। एसीपी ने चालक की गिरफ्तारी की जानकारी दी और मुआवजा की कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर चक्काजाम समाप्त हुआ।
ये है मामला
चिल्ला के रहने वाले शंकर लाल की मृत्यु हो चुकी है। उनकी पत्नी चंदा देवी अपने तीन बेटों के साथ चिल्ला स्थित घर में रहती थी। बड़ा बेटा संजय एमएनआईटी में माली का काम करता है। दूसरा बेटा मिलन ई रिक्शा चलाता है और तीसरा बेटा समीर पेंट पोताई का काम करता है। जबकि एक बेटी गुंजा की शादी हो चुकी है। रोज की तरह चंदा देवी सुबह पौने छह बजे घर से मार्निंग वॉक के लिए निकली। वह अपने घर से तीन सौ मीटर दूर गोविंदपुर सब्जी मंडी पहुंची थी। तभी उधर से गुजर रही एक स्कूल बस ने उसे चपेट में ले लिया। चंदा देवी कुचल गई। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोगों की नजर उधर गई। तब तक चालक ने बस की रफ्तार बढ़ा दी थी। चालक बस लेकर भाग निकला।

मौके पर जमा हो गई भीड़
चंदा देवी की चीख सुनकर मार्निंग वॉक पर निकले लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। घटना चंदा देवी के घर के पास ही हुई। कुछ ही देर में बेटे और परिवार के अन्य सदस्य आ गए। चंदा देवी की बॉडी देखकर परिजन रोने बिलखने लगे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। शिवकुटी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपट्रान चौराहा पर किया चक्काजाम
दोपहर में परिजन पोस्टमार्टम हाउस से चंदा देवी की बॉडी लेकर लौटे। वह घर न जाकर रास्ते में अपट्रान चौराहा पर रुक गए। वहीं चौराहा पर बॉडी रखकर परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। कुछ ही देर में शिवकुटी थानेदार पहुंच गए। लोग बेहद आक्रोशित थे। वह किसी बड़े अफसर को बुलाने की मांग पर अड़ गए। परिजनों की मांग थी कि चालक को गिरफ्तार किया जाए और तीन लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। जिस पर शिवकुटी थानेदार ने कई थानों की फोर्स को बुला लिया। सूचना मिलते ही कैण्ट, फाफामऊ और दारागंज थाने की फोर्स पहुंच गई। एसीपी श्वेताभ पांडेय भी पहुंच गए। एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि चालक को गिरफ्तार करके बस कब्जे में ले ली गई है। बस शिवकुटी थाने के पास खड़ी है। वहीं, मुआवजा के लिए कार्रवाई में सहयोग का आश्वासन दिया। जिस पर लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ।

गोविंदपुर में स्कूल की बस से कुचलकर एक महिला की मौत हुई है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने चक्काजाम किया था, परिजन मुआवजा मांग रहे थे। उनकी मांग में सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
संजय प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी शिवकुटी