रायल स्ट्राइकरए सीआरपीएफ, एचसीवीसीए, एचसीआरसी भी विजयी
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आफिसर्स एकादश को बेस्ट आफ थ्री मुकाबले में 2-1 से हराकर द्वितीय केशव सहाय वालीबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग के खिताब पर कब्जा जमा लिया। पुरुष वर्ग में रायल स्ट्राइकर सीआरपीएफ, एचसीवीसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
हाईकोर्ट मैदान पर दूधिया रोशनी में शुरू हुई प्रतियोगिता में महिला वर्ग में एचसीबीए ने 15-3, 13-15, 15-6 से जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग में रायल स्ट्राइकर ने वालीबाल क्लब झलवा को 25-7, 25-6 से सीआरपीएफ ने एएलसी को 25-8, 25-10 से हाईकोर्ट वालीबाल क्लब ने एचसीबीए को 25-10, 25-7 और हाईकोर्ट रिक्रियेशन क्लब ने चेंबर नम्बर नौ को 25-15, 25-16 से हराया। इससे पहले महिला वर्ग में मुख्य अतिथि सेंट अंथोनी गर्ल्स इंटर कालेज की अध्यापिका श्रीमती पल्लवी चन्द्रा ने एवं पुरुष वर्ग में मोदी फार पीएम संगठन के प्रदेश प्रभारी शैलेन्द्र सिंह मिल्टन परिचय प्राप्त किया। अध्यक्ष बृजेश सहाय ने अतिथियों का स्वागत एवं महासचिव आशुतोष तिवारी ने संचालन किया। पंकज कुशवाहा ने मैचों की कमेंट्री की। शैलेन्द्र पाण्डेय, तन्मय सिंह, शोभित पाण्डेय व आरएल प्रजापति ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर डीआर चौधरी, अरुण कुमार शुक्ला, आईके चतुर्वेदी, कमलेश द्विवेदी, रमेश पाण्डेय, सर्वेश दुबे, अजीत शुक्ला, उमेश सिंह, एएन मुल्ला, बीएन अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल और संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।
मोहसिन सिद्दीकी स्मारक अंडर.19 क्रिकेट आज से
मोहसिन सिद्दीकी स्मारक अंडर.19 क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से दौलत हुसैन इंटर कालेज मैदान पर शुरू होगी। उद्घाटन मुकाबला ईश्वर शरण क्रिकेट अकादमी और भानु प्रताप सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच सुबह 9 बजे से खेला जायेगा। आयोजन सचिव मो। रिजवान के अनुसार गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव मो। मसी समारोह के मुख्य अतिथि एवं रणजी क्रिकेटर राकेश मिश्र विशिष्ट अतिथि होंगे।