- 'खराब सड़कें एक्सीडेंट का भी एक प्रमुख कारण' विषय पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित वेबिनार में हुई चर्चा
- ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों ने पूछ गये हर सवालों का दिया जवाब
PRAYAGRAJ: रोड एक्सीडेंट में हर रोज तमाम लोगों की मौत हो जाती है। वहीं बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं। लोगों के घरों में मातम का कारण बन चुका एक्सीडेंट गंभीर समस्या बन चुका है। इसके पीछे सड़कों में गड्ढा, ओवर स्पीड और नशे में ड्राइविंग, ट्रैफिक रूल्स की जानकारी का अभाव और सड़कों पर घूमते छुट्टा मवेशी सहित अन्य जानवर प्रमुख कारण बताए जाते हैं। इन समस्याओं को लेकर रविवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से प्रयागराज कॉलिंग के तहत आयोजित वेबिनार में चर्चा की गई। वेबिनार से जुड़े नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस के अफसरों से लोगों ने बढ़ते एक्सीडेंट पर खुलकर सवाल किये। लोगों के हर सवाल का जवाब अधिकारियों द्वारा दिया गया। साथ ही एक्सीडेंट से बचाव के रास्ते भी बताए गए।
सुरक्षा की खुद उठानी होगी जिम्मेदारी
वेबिनार में जुड़े ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार यादव से लोगों द्वारा सवाल किए गए। प्रश्न था कि ट्रैफिक पुलिस रोड एक्सीडेंट रोकने में सख्त कदम क्यों नहीं उठाती। जवाब में टीआई ने कहा कि सर्वाधिक रोड एक्सीडेंट की वजह ड्राइविंग करने वाले लोग खुद हैं। ज्यादातर एक्सीडेंट ड्रिंक एण्ड ड्राइव व ट्रैफिक रूल्स के तोड़ने एवं ओवर स्पीड में होते हैं। काम या दफ्तर के लिए घर से लेट निकलते हैं और घर पर जाया वक्त को कवर करने के लिए रोड पर ओवर स्पीड ड्राइव करते हैं। हेलमेट यूज न करना और लोगों में ट्रैफिक नियमों की जानकारी का अभाव को एक्सीडेंट की वजह है। टीआई ने कहा कि लोगों को आदत में सुधार लाना होगा। आगे हुए प्रश्नों का उत्तर देते हुए टीआई बोले कि एक्सीडेंट के पीछे आरटीओ विभाग की नजरंदाजी भी वजह है। वाहन चेकिंग में लोगों के पास लाइसेंस तो होते हैं। मगर उन्हें ट्रैफिक रूल्स की जानकारी नहीं होती। यह भी कहा खराब सड़कें व सड़कों पर गड्ढे भी एक्सीडेंट की बड़ी वजह हैं। सड़कों पर घूम रहे छुट्टा मवेशी व जानवर भी एक्सीडेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। सड़क पर घूम रहे मवेशियों पर कार्रवाई के अधिकार ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं है। ट्रैफिक पुलिस आवागमन में सुगमता व कागजात को चेक करने का काम करती है। ओवर लोड पर कार्रवाई के विशेष अधिकार आरटीओ प्रवर्तन के पास होते हैं। फिर भी ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता व प्रयासों से पिछले एक दो वर्षो से एक्सीडेंट में कमी आई है।
अनाधिकृत रूप से बनाये गये स्पीड ब्रेकर हटाये जायेंगे
लोगों के द्वारा खराब सड़कें व उन पर गड्ढे एवं घूमते छुट्टा मवेशियों और जगह-जगह पब्लिक द्वारा बनाए गए ब्रेकर की वजह से हो रहे एक्सीडेंट पर भी सवाल किए गए। इन सारे सवालों का जवाब सहायक नगर आयुक्त जोनल प्रथम अविनाश प्रताप सिंह द्वारा दिया गया। सहायक नगर आयुक्त जोनल प्रथम ने कहा कि बेशक खराब सड़कें व उन पर गड्ढों के कारण एक्सीडेंट होते हैं। मगर, जहां रोड की ऐसी कंडीशन की शिकायत मिलती है, डिपार्टमेंट तत्काल उसे दुरुस्त करने का काम करता है। पिछले दिनों कई गलियों व सड़कों पर काम कराया भी गया है। स्मार्ट सिटी में चयनित देश के 100 शहरों में एक प्रयागराज भी है। योजना के तहत सिटी की कई सड़कों के निर्माण व मेंटिनेंस के काम चल भी रहे हैं। जल्द ही जिन लोगों ने खुद ब्रेकर बना रखा है, उसे हटाया जायेगा, क्योंकि ऐसे एक्सीडेंट से लोग चोटिल भी होते हैं।
रोड से हटाया जायेगा अतिक्रमण
वेबिनार से जुड़े लोगों द्वारा रोड पर अतिक्रमण के कारण एक्सीडेंट पर सवाल किए गए। इस पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त /अतिक्रमण प्रभारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने जवाब दिया। कहा कि सिटी में रोड पर अतिक्रमण की जहां भी शिकायतें आती हैं उन स्थानों पर कार्रवाई की जाती है। जल्द ही अभियान चलाकर रोड से अतिक्रमण हटवाया भी जाएगा। साथ ही लोगों की ओर से पूछे गये सवाल कि अवैध साइन बोर्ड पर नगर निगम की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है। जवाब में सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि यह नगर निगम के लाइसेंस डिपार्टमेंट का मामला है, यदि अवैध रूप से साइन बोर्ड लगे हैं तो उस पर कार्रवाई को लेकर एक्शन लिया जायेगा।