प्रयागराज (ब्यूरो)। प्री-पेड मीटर का रिचार्ज अचानक रात में खत्म होने के बाद अब आप को अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा। आधी रात को भी अपने इस मीटर को आप रिचार्ज कर सकेंगे। उपभोक्ताओं की परेशानी का तोड़ बिजली विभाग ने खोज लिया है। विभाग के द्वारा जल्द ही मीटर ऐप जारी किया जाएगा। यह ऐप आप को अपने मोबाइल में लोड करना होगा। फिर किसी भी समय आप इस मीटर को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, मीटर का रिचार्ज खत्म होने से पहले मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो जाऐंगे। ठीक उसी तरह जैसे मोबाइल कंपनिया सिम रिचार्ज के लिए मैसेज भेजती हैं। ताकि मीटर का रिचार्ज खत्म होने से पहले मैसेज देखकर आप अलर्ट हो जाएं। लांच किए जाने वाले इस ऐप की टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग कम्प्लीट होते ही इसे उपभोक्ताओं के जारी कर दिया जाएगा। इस ऐप के उपभोक्ताओं को कई फायदे मिलेंगे।
09 लाख से भी अधिक घरेलू उपभोक्ता हैं जिले भर में
100 रुपये के रिचार्ज पर दो प्रतिशत अधिक जला सकेंगे बिजली
जानिए क्यों पड़ी इस मीटर की जरूरत
हम आपको प्री-पेड मीटर के बारे में बताएं, इसके पूर्व यह जानना जरूरी है कि शहर से लेकर गांव तक उपभोक्ताओं की संख्या कितनी है। बिजली विभाग के मीटर सेक्शन के अफसरों की मानें तो जिले भर में नौ लाख से भी अधिक घरेलू उपभोक्ता हैं। जिन्होंने विभाग से बिजली का कनेक्शन ले रखा है। पूरे शहर में इन उपभोक्ताओं की तादाद तीन लाख के आसपास है। बिजली चोरी होने और समय से बिल नहीं जमा करने की समस्या यहां काफी बड़ी है। इसी समस्या से उबरने के लिए विभाग के द्वारा प्री-पेड मीटर लगाने का प्लान तैयार किया। शहर के अंदर मौजूदा समय में करीब 300 प्री-पेड मीटर लगाए जा चुके हैं। प्रथम फेज में विभाग 14 हजार उपभोक्ताओं के यहां प्री-पेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। प्री-पेड मीटर लगाने से पूर्व विभाग के द्वारा सर्वे कराया जाएगा। सर्वे का यह कार्य शहर के अंदर शुरू हो गया है। कल्याणी देवी और करेलाबाग डिवीजन एरिया से इस सर्वे की शुरुआत की थी। इन दोनों इलाकों में सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही अन्य डिवीजनों से सम्बंधित इलाकों में सर्वे का काम शुरू होगा।
कैश बैक नहीं, एक्स्ट्रा मिलेगी बिजली
उपभोक्ताओं के लिए प्री-पेड मीटर फायदे मंद भी होगा। अभी तक बकाया बिल नहीं जमा करने पर विभाग बकाए पर दो प्रतिशत चार्ज वसूलता था। मगर प्री-पेड मीटर लगने के आब जब आप रिचार्ज करेंगे तो वही दो प्रतिशत की छूट आप को दी जाएगी। यदि आप सोच रहे यह सोच रहे कि रिचार्ज का दो प्रतिशत कैस बैक के रूप में मिलेगा तो गलत हैं। रिबेट का यह पैसा आप के द्वारा किए गए मीटर रिचार्ज में जुड़ जाएगा। मतलब यह कि आप 100 रुपये का रिचार्ज कराएंगे तो इस इस पैसे दो प्रतिशत अधिक बिजली जला सकेंगे।
नौ हजार का मीटर लगेगा फ्री
जिस प्री-पेड मीटर यदि आप अपने से लगवाने जाएंगे तो उसका रेट नौ से दस हजार रुपये होगा। यही मीटर विभाग अभी फ्री में अपने खर्चे पर उपभोक्ताओं की सहूलियत को देखते हुए लगवा रहा है। एक बर सब के यहां यह मीटर लग जाने के बाद दोराबा, इसका चार्ज भी विभाग वसूल कर सकता है। जैसे कि पुराने मीटर का चार्ज उपभोक्ता से ही लिया जाता था।
प्री-पेड मीटर लगाने के लिए अभी सर्वे का काम चल रहा है। फस्ट फेज में इस मीटर को लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही ऐप जारी किया जाएगा। इस ऐप पर मीटर के रिचार्ज से सम्बंधित सारी डिटेल जरिए मैसेज उपभोक्ता को मिलते रहेंगे। रिचार्ज खत्म होने से पहले मैसेज उन तक स्वत: पहुंच जाएगा।
रत्नेश जायसवाल, एक्सईएन विद्युत मीटर