फुल स्ट्रेंट के साथ सिनेमा दिखाने को मल्टीप्लेक्स तैयार, दिन भर होता रहा गाइड लाइन का इंतजार
सोमवार को भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी में ही चले पांच सिनेमा हाल
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ:
सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइड लाइन जारी हो चुकी है। इसके अनुसार सोमवार से सिनेमा हाल में फुल कैपेसिटी के साथ मूवीज का प्रदर्शन शुरू होना था। लेकिन, यूपी गवर्नमेंट की तरफ से गाइड लाइन न आने के कारण सोमवार को आधी कैपेसिटी में ही सिनेमा हाल में मूवी का प्रदर्शन हुआ। उधर, सिंगल विंडो सिनेमा हाल संचालकों ने मार्च तक सिनेमाहाल को बंद रखने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि इस फाइनेंशियल इयर में लाइसेंस को रीन्यू नहीं कराया है। दो महीने के लिए कराने का कोई फायदा भी नहीं है।
अक्टूबर में आयी थी गाइड लाइन
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की ओर पहले की गाइड लाइन में 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ ही सिनेमा हाल खोलने का निर्देश अक्टूबर से इम्प्लीमेंट कराया गया था। जनवरी महीने में सेंट्रल गवर्नमेंट ने सिनेमा हाल के संबंध में अपनी गाइड लाइन चेंज कर दी है। इसके अनुसार एक फरवरी से सिनेमा हाल को फुल कैपेसिटी में संचालित करने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए मल्टीप्लेक्स में तैयारी भी पूरी कर ली गयी थी। पूरे दिन इंतजार होता रहा और यूपी सरकार की कोई गाइड लाइन नहीं आयी। इसके चलते सोमवार भी हाफ स्ट्रेंथ के साथ ही बीता।
12 सिनेमा हाल में 5 है ओपेन
सिटी के सिनेमा हाल को लेकर मनोरंजन कर इंस्पेक्टर अरविन्द वर्मा ने बताया कि सिटी में कुल रजिस्टर्ड सिनेमा हाल की संख्या 12 है। इनमें से पांच ही सिनेमा हाल में वर्तमान में मूवी दिखाई जा रही है। इसमें पीवीआर के साथ ही संगीत, गौतम, दर्पण और मानसरोवर सिनेमा हाल शामिल है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार इन सिनेमा हॉल में अभी तक 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ ही दर्शकों को बैठने की व्यवस्था की गई है। जबकि पायल, झंकार, पैलेस सिनेमा हाल अभी नहीं खुल रहे है। हालांकि इनका रिनिवल हुआ है। जबकि शेष सिनेमा हाल का रिनीवल अभी होना है। ऐसे में उम्मीद है कि मार्च से सभी सिनेमा हाल का संचालन शुरू हो जाएगा। जहां तक पूरी स्ट्रेंथ के साथ सिनेमा हाल खोलने की बात है, तो यूपी सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी होने के बाद इसकी शुरुआत होगी।
अभी यूपी सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी नहीं हुई है। सरकार की गाइड लाइन जारी होने के बाद पूरे स्ट्रेंथ के साथ सिनेमा हाल खुल सकेंगे।
अरविन्द वर्मा
मनोरंजनकर इंस्पेक्टर
कोरोना काल के चलते इस फाइनेंसियल इयर में लाइसेंस रीन्यू नहीं कराया है। दो महीने के लिए रिन्यू कराने का कोई लाभ भी नहीं है। अब अप्रैल से ही फुल कैपेसिटी में सिनेमाहाल खुलेंगे।
मुनीराज
ओनर, राजकरन पैलेस