प्रयागराज ब्यूरो । लोगों में सबसे ज्यादा कॉमन पायरिया की प्राब्लम से अब घबराने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज मरीजों के मसूड़ों को री जनरेट कर किया जा सकता है। प्रयागराज में आयेाजित 45वीं यूपी स्टेट डेंटल कांफ्रेंस के दूसरे दिन प्रोफेसर टी एन चावला व्याख्यान के तहत ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ विकेंद्र सिंह द्वारा यह जानकारी दी गई। उन्होंने सॉफ्ट टिश्यू मैनेजमेंट पर अपना भाषण दिया।

अलग अलग योगदान के लिए मिला पुरस्कार

कांफ्रेंस का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि इंडियन डेंटल एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल, उत्तर प्रदेश आईडीए अध्यक्ष डॉ अमित शुक्ला एवं सचिव डॉ सचिन प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार चुग ने डेंटल एसोसियेशन द्वारा देश भरे चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कॉन्फ्र ंस चेयरमैन डॉ आलोक त्रिपाठी, कॉन्फ्र ंस सचिव डॉ आशीष त्रिपाठी एवं साइंटिफिक चेयरमैन डॉ संदीप सिंह को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।

बोन ग्राफ्टिंग पर डाला प्रकाश

कांफ्र ंस के दूसरे दिन कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। प्रोफेसर एम एन माथुर Ó व्याख्यान बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ डॉ फरहान दुर्रानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमे उन्होंने डेलीगेट्स को बोन ग्राफ्टिंग पर प्रकाश डाला। दिल्ली के डॉ रोहित गुप्ता ने डिजिटल डेंटिस्ट्री तकनीक पर जानकारी दी जिसमे डिजिटल स्कैनर की मदद से नाप लेकर कुछ घंटों में ही कैप बनाई जा सकती है। डॉ दिनेश राय ने बताया किस प्रकार सर्जिकल गाइड का प्रयोग करके सटीकता से इंप्लांट को हड्डी में प्रत्यारोपित किया जा सकता है। डॉ पुनीत आहूजा ने फुल आर्च डेंटल इंप्लांट तकनीक पर व्याख्यान दिया।

इनको भी मिला पुरस्कार

डॉ बृजेंद्र सिंह को बेस्ट पोस्टर एवं डॉ श्रृष्टि शंकर को बेस्ट पेपर अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर आईडीए प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ रंजन बाजपाई, सचिव डॉ मनोज मिश्रा,क ॉन्फ्र ंस सहायक सचिव डॉ सौरभ श्रीवास्तव , प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ संदीप शुक्ला, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ असद बेग, डॉ अजय यादव, मीडिया प्रभारी डॉ। आशुतोष चौधरी आदि उपस्थित रहे। शाम को डेलीगेट्स के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।