काल्विन हॉस्पिटल की टेली मेडिसिन सेवा का कोई भी मरीज ले सकता है लाभ

सिटी के 14 सरकारी हॉस्पिटल्स में दी जा रही है सुविधा, मोबाइल एप से घर बैठे हो सकते हैं कनेक्ट

सरकारी हॉस्पिटल्स का इलाज हाईटेक मोड पर जा रहा है। अब मरीज घर बैठे बेहतर इलाज ले रहे हैं। अगर नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज नहीं मिल रहा है तो वहां से ऑनलाइन कनेक्ट होकर दूर बैठे डॉक्टर से आसानी से स्वास्थ्य सलाह ले रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक मरीजों के लिए टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। यूपी के जिन गिने चुने हॉस्पिटल में टेली मेडिसिन सेवा शुरू की गई उनमें प्रयागराज का काल्विन हॉस्पिटल भी शामिल है।

ई संजीवनी ऐप से होंगे कनेक्ट

काल्विन हॉस्पिटल में बुधवार से टेली मेडिसिन सेवा की शुरुआत की गई है।

इस सुविधा का लाभ दूर दराज के मरीज उठा सकते हैं।

वह अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर ऑनलाइन कनेक्ट होकर इस सेंटर से स्वास्थ्य सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा ई संजीवनी ऐप को मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर इसके द्वारा भी टेली मेडिसिन सेंटर से कनेक्ट हो सकते हैं।

यहां पर तीन डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है जिनमें डॉ। अश्विनी सिंह, डॉ। वैभव श्रीवास्तव और डॉ। अंजली पाल का नाम है।

यह तीनों सप्ताह में छह दिन अपनी सेवाएं देंगे।

डॉ। केके मिश्रा को इस सेंटर का इंचार्ज बनाया गया है।

यूपी के 18 हॉस्पिटल्स में शामिल काल्विन

इलाज की सुविधाओं में प्रयागराज यूपी के तमाम शहरों में जरा भी पीछे नही है।

शासन द्वारा प्रदेश के 18 शहरों में ही टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है

जिसमें काल्विन हॉस्पिटल को शामिल किया गया है।

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत इस सेंटर का निर्माण करवाया गया है।

अभी यह शुरुआती स्टेज में है। जल्द ही इस सेंटर पर स्पेशलिस्ट भी तैनात किए जाएंगे।

जिनमें हृदय, किडनी, लीवर, मष्तिष्क, हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

मिलेगी रेफरल फैसिलिटी

डॉक्टर्स का कहना है कि किसी भी मरीज को टेली मेडिसिन सेंटर से निराशा हाथ नहीं लगेगी।

अगर वह ग्रामीण एरिया के स्वास्थ्य केंद्र से कनेक्ट हो रहा है तो उसे डॉक्टर सलाह मिलने के बाद दवाएं भी इसी केंद्र से उपलब्ध कराई जाएंगी।

पर्चा भी वह ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। अगर वह घर बैठे इलाज लेना चाहता है तो उसे मोबाइल फ्रेंडली होना जरूरी है। तभी वह इस सुविधा का उचित लाभ ले सकेगा।

अगर मरीज अधिक काम्पि्लकेटेड है तो उसे टेली मेडिसिन सेंटर के डॉक्टर्स द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास रेफर किया जाएगा।

उसे उचित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि वह सही जगह अपना इलाज करा सके।

13 अन्य सेंटर्स पर भी मिल रही सुविधा

इसके अलावा जिले के 13 ग्रामीण एरिया में स्थित पीएचसी में भी टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इन सेंटर्स को अपोलो हॉस्पिटल से कनेक्ट किया गया है।

टेली मेडिसिन सेंटर से कनेक्ट होने वाले मरीजों को अपोलो के डॉक्टर्स उचित सलाह देते हैं।

यह सेंटर कौडि़हार, मेजा, जसरा, फूलपुर, कोरांव, करछना, राम नगर आदि पीएचसी में संचालित किए जा रहे हैं।

जल्द ही इनकी संख्या भी बढ़ने जा रही है।

यूपी के कुल 18 जनपदों में टेली मेडिसिन सेंटर चालू किया गया है। जिसमें प्रयागराज का काल्विन हॉस्पिटल भी शामिल है। अभी यहां तीन डॉक्टर तैनात हैं जो वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों को उचित स्वास्थ्य सलाह दे रहे हैं।

डॉ। सुषमा श्रीवास्तव

सीएमएस, काल्विन हॉस्पिटल

अभी तक एनएचएम के तहत 13 सेंटर्स में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां पर मरीजों को ऑनलाइन कनेक्ट कर उचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है। उनकी दवाएं भी इसी सेंटर से दिलवाई जा रही हैं ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

डॉ। सतेंद्र राय

एसीएमओ प्रयागराज