प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ के लिए प्रशासन व सरकार यहां दिन रात सड़कों के निर्माण में लगी है। ताकि आने वाले देश व विदेश के श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं होने पाए। मगर, सिविल लाइंस व आसपास के हालात एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं। प्रश्न यह है कि क्या यहां पर क्या श्रद्धालु बीच रोड पर पैदल चलेंगे। क्योंकि सिविल लाइंस में फुटपाथ से लेकर रोड किनारे छोड़ी गई जगह पर जबरदस्त अतिक्रमण है। सड़क के किनारे छूटी हुई जगह पर पार्किंग प्लेस में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं पार्किंग के अभाव में सड़क के किनारे व बीच रोड तक लोग गाडिय़ां खड़ी करके घंटो गायब रहते हैं। सुबह शाम तो हालात बद से भी बदतर हो जाते हैं। मकान तोड़कर सड़क चौड़ीकरण करने में जुटे प्रशासन की नजर इस तरफ अब तक नहीं गई। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रियलिटी चेक के दौरान कुछ लोगों से बात भी की। किए गए सवाल पर सभी के जवाब कुछ इस तरह रहे।
बाक्स
सवाल- महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर सिविल लाइंस के हालात पर आप क्या कहेंगे?
उत्तर- सिविल लाइंस में शहर का पॉस एरिया है। फिर भी यहां पर रोड किनारे पार्किंग जोन नहीं है। फुटपाथ से लेकर रोड तक पर अतिक्रमण है। श्रद्धालुओं को बीच रोड से चलना पड़ेगा।
सवाल- क्या सिविल लाइंस में पार्किंग व्यवस्था से आप संतुष्ट हैं।
उत्तर- बिल्कुल नहीं, महाकुंभ के लिए प्रशासन सिर्फ सड़कों को बनाने व चौड़ीकरण करने एवं पेटिंग आदि में ही सिमटा है। सिविल लाइंस में रोड पर गाडिय़ां नहीं खड़ी हों। इसकी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।

सवाल- महाकुंभ को देखते हुए सिविल लाइंस में आज के हालात पर आप क्या कहेंगे?
उत्तर- हालात आप खुद ही देख लीजिए, बताते की बहुत जरूरत नहीं है। फुटपाथ से लेकर सड़क तक पर अतिक्रमण है। लाखों करोड़ों की भीड़ इस रोड से कैसे निकलेगी।

सवाल- शहर खासकर सिविल लाइंस में महाकुंभ के पूर्व आप क्या सुधार चाहते हैं?
उत्तर- चाहते हैं कि पहले सिविल लाइंस व आसपास की सभी सड़कें व फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त कराई जाय। यह व्यवस्था की जाय कि लोग सड़क पर गाडिय़ों को नहीं खड़ा करें।

सिविल लाइंस में रोड किनारे पार्किंग का होना बहुत जरूरी है। फुटपाथ से लेकर रोड तक पर गाडिय़ां घंटों खड़ी रहती हैं। महाकुंभ में जब श्रद्धालुओं की भीड़ आएगी तो उनके चलने के लिए फुटपाथ कैसे मिलेगा? इस तरफ प्रशासन खासकर नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।
अजीत शुक्ला, एडवोकेट हाईकोर्ट

यहां ट्रैफिक सिस्टम और पार्किंग जोन व्यवस्था काफी खराब है। लोग यहां रोड पर गाडिय़ां खड़ी करके गायब हैं। बेतरतीब खड़ी गाडिय़ां और यात्रियों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर अतिक्रमण की स्थिति काफी ज्यादा है। यहां के प्रशासन को देखना चाहिए। पैदल यात्रियों को भी यहां बीच रोड से होकर चलना पड़ रहा है।
सोनू सिंह, यात्री गोरखपुर


हम तो यहां काम से आते ही रहते हैं। इस सिविल लाइंस व आसपास की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से गाडिय़ां खड़ी करने वाली लोगों की आदत ठीक नहीं है। सरकार फुटपाथ पैदल यात्रियों को चलने के लिए बनाई है। उस पर अतिक्रमण तो है ही रोड किनारे जो प्लेस छोड़े गए हैं वहीं नहीं लोग सड़कों पर भी गाडिय़ां खड़ी करके गायब हैं।
शिवेंद्र चौहान, यात्री देवरिया


महाकुंभ में ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस के पास है। यह सही है कि सिविल लाइंस में लोकल यात्रियों के लिए कहीं रोड किनारे पार्किंग जोन होना चाहिए। इस मसले पर शीर्ष अफसरों से बात की जाएगी। मल्टीलेवल पार्किंग है, लोग वहां गाडिय़ां खड़ी करें।
अरविंद रॉय, अपर नगर आयुक्त