- कोरोना के दौर में पहली होली को लेकर न्यू कपल्स ने की है खास तैयारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रंगों के पर्व होली का उत्साह हर तरफ है। लेकिन कोरोना महामारी का डर भी लोगों के अंदर साफ दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के दौर में शादी करने वाले कपल्स के लिए महामारी के बीच पड़े होली फेस्टिवल को लेकर खासा उत्साह है। क्योंकि शादी के बाद पहली होली हर कपल के लिए खास होती है। ऐसे में महामारी के दौर में शादी करने वाले इस होली फेस्टिवल को अपने ही अंदाज में मनाने की तैयारी में जुटे हैं। जिससे उनकी ये पहली होली हमेशा के लिए यादगार बन जाए।

घर पर की है खास तैयारी

पहली होली मायके में मनाने की परम्परा है। ऐसे में नैनी के गंगोत्री नगर में रहने वाली नंदिनी त्रिपाठी भी इस बार पहली होली को खास सेलिब्रेट करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में शादी होने के कारण उस समय कई चीजें नहीं हो सकी। ऐसे में पहले फेस्टिवल को ही खास बनाने की तैयारी की है। जिससे होली खास और हमेशा के लिए यादगार हो सके। हालांकि वह अपने मायके में हैं। उसके बाद भी होली को खास बनाने के लिए उन्होंने अपने हसबैंड को सरप्राइज गिफ्ट देने की तैयारी की हैं। जिससे उनकी पहली होली यादगार रहे। उन्होंने बताया कि हसबैंड आएंगे, तो उनके पसंद की डिसेज भी बनाने की प्लानिंग है। दिन में रंग खेलने के साथ ही शाम को आउटिंग का प्लान बनाया है।

घर के अंदर ही मनाएंगे पहली होली

सिटी के प्रीतम नगर में रहने वाले विवेक मिश्र और उनकी पत्‍‌नी माधवी मिश्रा भी पहली होली को खास बनाने की तैयारी में जुटे है। विवेक बताते हैं कि कुछ कारणों से वाइफ अपने घर नहीं जा पायी। जो मान्यता के अनुसार पहली होली पर घर से निकलना संभव नहीं है। ऐसे में घर में ही होली मनाने का प्लान है। वैसे भी कोरोना के कारण इस बार बाहर निकलने की प्लानिंग पहले ही नहीं थी। इसलिए वाइफ माधवी के साथ ही घर में होली खेलने का प्लान है। वाइफ के पसंद का कुछ अच्छा गिफ्ट भी लाया हूं, जो उनके लिए सरप्राइज होगा।

हर्ष और ऋतु ने की है हर्बल होली की तैयारी

नैनी के रहने वाले हर्ष और ऋतु की भी ये पहली होली है। उन्होंने इस बार होली पर हर्बल होली का प्लान किया है। जिससे किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो सके। हालांकि ऋतु अपने मायके में है। इसलिए हर्ष अपने ससुराल जाकर वहां फैमली मेंबर्स के साथ होली सेलिब्रेट करेंगे। होली को खास बनाने के लिए उन्होंने फैमली के साथ डिनर का भी प्लान बनाया है। जिससे फैमली के साथ अच्छा समय बिताया जा सके।