23 को सुबह 11 बजे से सीनेट हाल में होगा समारोह
वीसी के बाहर होने से वेट एंड वॉच की स्थिति में आए छात्र, एमएचआरडी के एक्शन पर निगाह
ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। रतन लाल हांगलू के शहर से बाहर चले जाने से इविवि के छात्र और छात्रनेता वेट एंड वॉच की स्थिति में पहुंच गये हैं। इससे गुरुवार को कैंपस में शांति रही। सबकी निगाह अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक्शन पर टिकी हुई है।
रजिस्ट्रार ने जारी की सूचना
23 सितम्बर को इविवि में 123वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। सीनेट हाल में सुबह 11 बजे से होने वाले समारोह में वाइस चांसलर प्रोफेसर रतन लाल हांगलू के शामिल होने की खबर पक्की कर दी गई है। रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ला की ओर से गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि प्रो। हांगलू कार्यक्रम में अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। चीफ गेस्ट डॉ। डीसी पांडेय होंगे। मौजूदा माहौल में वीसी के प्रोग्राम में शामिल होने की घोषणा के बाद गहमा-गहमी फिर से शुरू हो गई है।