बेटियों को लेकर मायके गई पत्‍‌नी को बुलाने का प्रयास कर थक गया था अनिल

करेली के करेंहदा गांव में हुई घटना, खेत से लौटे परिजन तो मचा कोहराम

PRAYAGRAJ: बेटियों के साथ पत्‍‌नी दो साल से मायके में थी। अनिल (30) उसे बुलाने भी गया था। मगर वह आने को राजी नहीं हुई। बिखरे हुए परिवार को लेकर वह काफी टेंशन में था। मंगलवार रात बहन खाना लेकर गई थी। वह उसे खाने के साथ वापस कर दिया। सुबह लोग उठे और गेहूं काटने चले गए। दोपहर के वक्त लौटे तो बॉडी कमरे में फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देख परिवार वाले चीख पड़े। जानकारी हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी को उतार कर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना करेली इलाके के करेंहदा गांव की है।

कौशाम्बी में है ससुराल

अनिल करेंहदा गांव निवासी दशरथ का बेटा था। दशरथ ने उसकी शादी निर्मला से की थी। निर्माला कौशाम्बी की रहने वाली थी। विवाह बाद उसने दो बेटियों को जन्म दिया। बताते हैं कि दो साल से निर्मला मायके में है। बेटियों को भी उठा ले गई है। उसे बुलाने के लिए अनिल कुछ दिन पहले ही गया था। उसकी हर कोशिश को वह नाकाम कर दी। पत्‍‌नी व बेटियों के बिना उसकी जिंदगी अकेली हो गई। वह इसी बात को लेकर काफी डिस्टर्ब था। मंगलवार को घर पहुंचा बगैर कुछ बोले कमरे में चला गया। बहन रात में खाना देने गई। वह बहन को खाना सहित वापस कर दिया। इसी रात वह कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। भोर में परिवार के लोग उठे और खेत गेहू काटने चले गए। लौटे तो उसकी हालत देखकर सभी चीख पड़े।

वह पारिवारिक स्थितियों को लेकर काफी डिस्टर्ब रहता था। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पूछताछ में सुसाइड की वजह पारिवारिक मसला सामने आया है।

बृजेश सिंह

प्रभारी निरीक्षक करेली