- मेजा स्थित सिंगारो गांव का रहने वाला था प्रदीप,आत्महत्या की वजह नहीं हो सकी स्पष्ट

- पत्‍‌नी की मौत की सूचना पर पति ने भी की आत्महत्या, दोनों की मौत से परिवार में मातम

PRAYAGRAJ: मेजा के भटौती डांडी गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने गुरुवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्‍‌नी की मौत की खबर मिलते ही कुछ देर बाद सूरत में पति ने भी सुसाइट कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। दोनों की शादी नौ दिसम्बर 2020 को हुई थी। पुलिस आत्महत्या का कारण तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि आत्महत्या से पहले दोनों से फोन पर बात हो रही थी। दोनों की मौत से परिजनों में मातम छा गया।

नौ दिसंबर को हुई थी शादी

भटौती डांडी गांव के कृष्ण मुरारी मिश्रा ने नौ दिसंबर 2020 को बेटी रंजना मिश्रा की शादी मेजा थाना क्षेत्र के सिंगारो गांव के प्रदीप पांडेय के साथ की थी। रंजना का पति प्रदीप पांडेय परिवार की जीविका चलाने के लिए गुजरात में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। यहां पत्‍‌नी की सुसाइड की खबर मिलने के बाद वहां प्रदीप ने भी अपनी जान दे दी।

दोनों के बीच हो रही थी कहासुनी

परिजनों के मुताबिक दोनों फोन पर बात कर रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई तो फांसी लगा ली। उसके कुछ देर बाद सूचना मिली कि सूरत में पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है। पति-पत्नी ने आत्महत्या क्यों किया। इसकी चर्चा दिन भर होती रही।

परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके फोन पर बात करने की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।

सुशील यादव, सब इंस्पेक्टर, थाना मेजा