प्रयागराज (ब्यूरो)। शुक्रवार को मीटिंग के लिए निकली आशा बहू की हत्या करके बॉडी खेत में फेंक दी गई। बॉडी शनिवार को ससुर खदेरी नदी के पास खेत में मिली थी। उस समय तो उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी, मगर रविवार को उसके पति ने थाने पहुंचकर फोटो से अपनी पत्नी की शिनाख्त की। पत्नी की फोटो देखकर पति बिलख पड़ा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पीएम हाउस पहुंचकर की पहचान
शनिवार को ससुर खदेरी नदी के पास खेत में एक महिला की बॉडी मिली थी। मौके पर पहुंची एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की मगर उसकी पहचान नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने बॉडी पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया। रविवार को दोपहर में काठगांव का राजेंद्र प्रसाद पहुंचा। उसने थानेदार अरुण कुमार सिंह को बताया कि उसकी पत्नी रीना दो दिन से लापता है। वह आशा बहु थी। वह शुक्रवार को मीटिंग के लिए निकली। इसके बाद लौटी नहीं। इस पर थानेदार ने उसे महिला की बॉडी की तस्वीर दिखाई। तस्वीर देखकर राजेंद्र भौचक रह गया। तस्वरी उसकी पत्नी रीना की थी।
कई एंगल पर जांच शुरू
महिला की बॉडी उसके गांव से करीब दो किलोमीटर दूर ससुर खदेरी नदी के पास खेत में मिली थी। वह इलाका सूनसान है। ऐसे में महिला वहां कैसे पहुंची। इसे लेकर अन्य कई एंगल पर जांच शुरू कर दी गई है।
महिला की बॉडी की पहचान हो गई है। वह आशा बहु थी। उसके पति ने शिनाख्त की है। महिला की बॉडी कैसे वहां पहुंची। उसकी मौत कैसे हुई। इसकी जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
अरुण कुमार सिंह इंस्पेक्टर एयरपोर्ट थाना