प्रयागराज (ब्यूरो)। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि इन सभी की मौत का कारण बीमारी हो, जैसा की थाना पुलिस बता भी रही है। यदि ऐसा है तो सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्या कर रही थीं। यदि वह बीमार थे तो उनका इलाज क्यों नहीं किया गया या कराया गया। यह स्थिति भी एक बड़े सवाल को ही जन्म देगी। यदि बीमारी से मौत नहीं हुई और वजह कुछ और है तब भी प्रश्न बड़ा ही उठेगा। क्योंकि कारण और परिस्थिति चाहे जो भी हो लोगों की जान बचाने का जिम्मा प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अफसरों की ही है। फिलहाल तो सबसे बड़ी व अहम सवाल यह है कि मरने वाले इन सभी लोगों की पहचान पुलिस कैसे कराएगी। पहचान नहीं हो पाना भी अपने आप में एक बड़ा सवाल ही होगा। जब तक पहचान नहीं होगी और उनके घर परिवार के बारे में मालूम नहीं चलेगा तब तक यह भी पता चल पाना मुश्किल ही है कि वह शहर व मेजा या बारा इलाके में आए ही क्यों थे.इस तमाम तरह के सवाल और कयास मरने वाले इन लोगों की बॉडी को लेकर पब्लिक लगा रही है।

शनिवार शाम तक मिली अज्ञात बॉडी
शहर के सिविल लाइंस में 40 वर्षीय अधेड़ की बॉडी शनिवार को मिली पहचान नहीं हो सकी।
सिटी के मुट्ठीगंज में भी शनिवार को 40 वर्षीय पुरुष की बॉडी मिली और इसकी भी पहचान नहीं हुई।
शाहगंज क्षेत्र में एक 70 वर्षीय वृद्ध की बॉडी मिली। उसकी भी पहचान कराने में पुलिस असफल रही।
बारा थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की बॉडी शनिवार को ही मिली, उसके बारे में भी कुछ पता नहीं चला
मेजा थाना क्षेत्र में शनिवार को 26 वर्षीय युवक व 45 वर्षीय अधेड़ की बॉडी मिली। इनमें से एक भी पहचान नहीं हुई
सभी अज्ञात बॉडी पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है, 72 घंटे यानी तीन दिन बाद सभी का पोस्टमार्टम होगा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी स्थिति मिलेगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सभी के पहचान की कोशिश थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी सके फोटो वायरल किए गए हैं।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी