प्रयागराज (ब्यूरो)अतीक गैंग का अगल सरगना कौन बनेगा, पुलिस ने इस पर मंथन करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, अतीक के मारे जाने के बाद उसके गैंग की रिवाइज लिस्ट तैयार करने की कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है। लिस्ट में सौ से ज्यादा नाम होने की वजह से पुलिस को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि नई लिस्ट जल्द ही तैयार कर ली जाएगी।

15 साल पहले बना था गैंग
पुलिस की फाइलों में करीब 15 साल पहले अतीक का गैंग आईएस 227 के नाम से दर्ज हुआ था। धीरे-धीरे इस गैंग के सदस्यों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। जिस भी मामले से माफिया अतीक का नाम जुड़ता, उस मामले के आरोपी का नाम गैंग से जोड़ दिया जाता। जिससे गैंग के सदस्यों की संख्या में इजाफा होता रहा।

निकाले जाएंगे मृतकों के नाम
अतीक गैंग आईएस 227 में सदस्यों की संख्या 100 के पार हैं। अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद गैंग की सूची में दर्ज नामों को लेकर पुलिस उन्हें दोबारा चिन्हित करने में जुट गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंग की सूची में उन लोगों का नाम हटाया जाएगा जो अब इस दुनिया में नहीं हैं या फिर ऐसे उम्र दराज लोग जिनका अब जरायम से कोई वास्ता नहीं है।

गैंग का अगला लीडर कौन
अतीक के मारे जाने के बाद से ही इस सवाल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पुलिस की फाइलों में अतीक गैंग का अगला लीडर कौन बनेगा। क्योंकि गैंग लिस्ट में सबसे ज्यादा मुकदमें अतीक के नाम से थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर अशरफ का नाम था। ऐसे में अब दूसरे सदस्यों के मुकदमों की सूची तैयार की जा रही है। जिस भी सदस्य के नाम ज्यादा मुकदमा दर्ज होगा, उसे गैंग का सरगना घोषित किया जाएगा।

गैंग लिस्ट में जोड़े जाएंगे नए नाम
आईएस 227 में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब, बहन आयशा नूरी का भी नाम जोड़े जाने की उम्मीद है। इसके अलावा नई सूची में उनका भी नाम जुड़ेगा, जो बगैर आपराधिक गतिविधि किए हुए किसी न किसी तरह अतीक गैंग के सदस्यों के मददगार रहे हैं।


गैंग लिस्ट को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। मर चुके और अपराध छोड़ चुके मेम्बर्स का नाम लिस्ट से हटाया जाएगा। गैंग को हेल्प करने वालों का नाम जोड़ा जाएगा।
वरुण कुमार, एसीपी धूमनगंज