प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम के द्वारा हाईकोर्ट परिसर सहित कई वार्डों में की गई फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: 'मच्छर अभी जिंदा हैंÓ शीर्षक से सोमवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में खबर प्रकाशित हुई, तो सो रहे नगर निगम के अफसरों की नींद खुल गई। खुद नगर स्वास्थ्य अधिकारी पूरी टीम के साथ फागिंग कराने में जुट गए। फागिंग के लिए गठित टीम में शामिल कर्मचारियों व गाडिय़ों के साथ फागिंग व एंटी लार्वा छिड़काव का अभियान चलाया गया। हाईकोर्ट परिसर से लेकर कई वार्डों में भी फागिंग व एंटी लार्वा छिड़काव का काम किया गया।

चलाया गया वृहद अभियान
अभियान की शुरुआत हाईकोर्ट परिसर से की गई। नगर निगम के अफसरों ने दावा किया कि हाईकोर्ट परिसर में फागिंग के साथ एंटी लार्वा दवाओं का भी छिड़काव किया गया। इसके बाद फागिंग करते हुए टीम राजापुर वार्ड व ट्रैफिक चौराहे पर पहुंची। इसी के साथ अल्का विहार कॉलोनी व मऊ सरैया अशोक नगर में भी बृहद अभियान चलाकर एंटी लार्वा व फागिंग का कार्य किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डे बाई डे इस कार्य के लिए तैयार रोस्टर टीम को सौंप दिया गया है। मंगलवार 21 नवंबर को कुल आठ वार्डों में एक साथ यह अभियान चलाया जाएगा। कहा कि वार्डों में मुख्य सड़कों पर बड़ी गाडिय़ों से फागिंग कराई जाएगी। जहां यह गाड़ी नहीं पहुंच सकती यानी गलियों में साइकिल से टीम के लोग फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव करेंगे। यदि किसी वार्ड में रोस्टर के पूर्व फागिंग की जरूरत है और मच्छर अधिक हैं तो वहां के लोग जरिए पार्षद अपने जोनल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। खबर मिलते ही टीम के द्वारा उन वार्डों में फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव जरूरत के अनुरूप कराया जाएगा।

बाक्स
आज इन वार्डों में फागिंग का रोस्टर
दिनांक वार्ड
21 नवंबर 53 चक निरातुल
21 नवंबर 76 अतरसुइया
21 नवंबर 21 म्योराबाद
21 नवंबर 32 एलनगंज
21 नवंबर 08 तेदुआवन
21 नवंबर 05 पीपल गांव
21 नवंबर 16 बहमल पुर
21 नवंबर 19 अंदावां

कल इन वार्डों में होगी फागिंग
22 नवंबर 54 राजरूपपुर
22 नवंबर 77 तुलसीपुर
22 नवंबर 23 सदियाबाद
22 नवंबर 36 मधवापुर
22 नवंबर 17 चाका
22 नवंबर 15 जयंतीपुर
22 नवंबर 37 शांतिपुरम
22 नवंबर 25 मलावां बुजुर्ग