प्रयागराज ब्यूरो ।ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर चले तो जेल हो सकती है। आरपीएफ ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है। आरपीएफ के जवान रेल यात्रियों को चेता रहे हैं कि वे खुद यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें। साथ ही अन्य लोगों को भी जागरुक करें। ताकि ट्रेन में आग की घटनाओं को रोका जा सके।
ट्रेनों की हो रही चेकिंग
मदुरै में ट्रेन की बोगी में आग लगने से हादसा हो गया। जिस पर यहां भी आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित खुद चेकिंग अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस टीम ने दो दर्जन से अधिक ट्रेनों की जांच की। स्लीपर और जनरल कोचों में यात्रियों से ज्वलनशील पदार्थ होने की जानकारी ली गई। यात्रियों को आरपीएफ जवानों ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान कभी भी यात्री ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें। इसके साथ ही टे्रनों के पैंट्रीकार में भी चेकिंग की जा रही है। वहां पर रखे गए फायर इस्टिंग्यूसर को चेक किया जा रहा है। पैंट्रीकार में काम करने वाले वकर्स को फायर इस्टिंग्यूसर के इस्तेमाल का तरीका बताया जा रहा है।
हो सकती है तीन साल की सजा
ट्रेन में यात्रा के दौरान गैस सिलेंडर, सिंगड़ी, स्टोव, डीजल, पेट्रोल और किरोसीन ऑयल लेकर चलना प्रतिबंधित है। इसके अलावा सिगरेट पीना भी प्रतिबंधित है। ज्वलनशील पदार्थ पकड़े जाने पर यात्री को तीन साल की सजा हो सकती है।
आग लगी तो बरसने लगेगा पानी
मदुरै में हुई घटना को रेलवे प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। जीएम सतीश कुमार ने ट्रेनों में आग से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि अगले चार महीने में सभी एचएचबी कोचों को एफडीएसएस (फायर स्मोक डिटेक्शन व सप्रेशन प्रणाली) से लैस कर दिया जाएगा। इस सिस्टम का फायदा ये है कि जैसे ही डिब्बे में आग लगेगी और धुआं उठेगा कोच में छत पर अंदर की तरफ लगे नोजल से पानी बरसने लगेगा। एनसीआर के 475 एलएचबी कोच और पचास पावर कार में एफडीएसएस लगा दिया गया है। 29 एलएचबी कोच बने हैं जिनमें एफडीएसएस लगना बाकी है। जिसे 120 दिन में लगा दिया जाएगा।
इन ट्रेनों में लगा चुका है एफडीएसएस
हमसफर एक्सप्रेस, प्रयागराज डा.अंबेडकरनगर एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा एनसीआर की 44 टे्रेनों में एफडीएसएस लग चुका है।
ट्रेनों में आग की घटनाओं को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है। एनसीआर की टे्रेनों में एफडीएसएस प्रणाली लगाई जा रही है। दिसंबर तक सभी ट्रेनों को एफडीएसएस से लैस कर दिया जाएगा।
डॉ.अमित मालवीय
पीआरओ, रेलवे
कोटमदुरै घटना को लेकर जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के स्लीपर और जनरल कोच में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलने के लिए जागरुक किया जा रहा है। यदि कोई यात्री ज्वलनशील पदार्थ के साथ पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई होगी।
शिवकुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ