प्रयागराज (ब्यूरो)। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में जमीन से लेकर आसमान तक और इतिहास से लेकर जी 20 शिखर सम्मेलन तक सवाल पूछे गए। दो पालियों में हुई परीक्षा में सवालों की घेराबंदी ऐसी रही कि परीक्षार्थियों के पसीने छूट गए। प्रश्नों को हल करने में परीक्षार्थियों का माथा ठनक गया। परीक्षार्थियों का कहना रहा कि इस बार पेपर कुछ ज्यादा ही कठिन आया था।
दो पाली में हुई परीक्षा
आरओ, एआरओ की परीक्षा दो पाली में हुई। सुबह की पाली में परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक रही। जबकि दोपहर की पाली में परीक्षा ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक रही। पहली पाली में सामान्य अध्ययन और रिजनिंग के 140 प्रश्न रहे। पेपर खोलते ही परीक्षार्थी चकरा गए। सवालों का ऐसा घेरा था कि परीक्षार्थी कुछ देर के लिए परेशान हो गए। दूसरी पाली में साठ नंबर का पेपर आया। जिसमें अधिकांश सवाल हिंदी से रहे।
ऐसे रहे सवाल
- बैकों के लेनदेन में प्रयोग किए जाने वाले पिन का फुलफार्म।
- किस संगठन ने वाराणसी को पर्यटन एवं सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया।
- गुर्दे की पथरी बनने का कारण।
- किस सिद्धांत पर काम करता है राकेट।
- ब्रिटिश काल में पहली जनगणना कब हुई।
- सैय्यद वंश और मुगल शासकों का कालक्रम क्या है।
- इंडिया मार्ट सिटी, कानक्लेव 2023, मिरात ए सिकंदरी, तुलसीदास, इसरो, साइमन कमीशन, गाजा पट्टी, राइन नदी, नंदिनी कृषि समृद्धि योजना, जनसंख्या घनत्व, आयुर्वेद महोत्सव, ताज महोत्सव, खनिज भंडारण, एगमार्क, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, चंद्रयान मिशन थ्री, कोयला खनन, पंचायती राज को लेकर सवाल हुए।
पेपर का उत्तर हुआ वायरल परीक्षा देने आए छात्र रहे ऊहापोह में नहीं निरस्त हुई परीक्षा
आरओ, एआरओ परीक्षा के पेपर का उत्तर वायरल हो गया। जिस पर छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया। छात्रों को लगा कि पेपर निरस्त किया जाएगा। मगर प्रयागराज में दोनों ही पाली में पेपर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे पेपर शुरू हुआ। इसके कुछ देर बाद इंटरनेट मीडिया पर पहली पाली के प्रश्न पत्र का उत्तर वायरल होने लगा। परीक्षा केंद्रों के बाहर जमा अभ्यर्थियों के साथियों को जब उत्तर वायरल होने की जानकारी मिली तो वह हैरान हो गए। पेपर समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी सेंटरों से बाहर निकले। इसके बाद पेपर से वायरल उत्तरों को मिलाया गया। वायरल उत्तर कापी में 140 प्रश्नों के सापेक्ष 102 प्रश्नों के उत्तर मिल रहे थे। हालांकि वायरल उत्तर किस सिरीज के हैं, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। पहली पाली का पेपर देकर निकले छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो वह ऊहापोह में हो गए। छात्रों को अंदेशा था कि पेपर आउट हो गया है, ऐसे में दूसरी पाली की परीक्षा नहीं होगी। मगर इसके बाद भी दूसरी पाली की परीक्षा अपने समय पर शुरू हुई। जिस पर दूसरी पाली में छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र एक दूसरे के सम्पर्क में रहे। हालांकि देर शाम तक इस मसले पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का कोई बयान नहीं आया।
जेनरेटर बंद हुआ, छात्र परेशान
जयंतीपुर में केके कान्वेंट स्कूल में परीक्षा का सेंटर था। यहां पर परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद बिजली गुल हो गई। जिस पर छात्र परेशान हो गए। कुछ देर में जेनरेटर चला, मगर तेल खत्म हो गया। जिससे जेनरेटर बंद हो गया। जिससे करीब बीस मिनट परीक्षा बाधित हुई।
अभ्यर्थी ने फाड़ी ओएमआर शीट
आरडी मेमोरियल इंटर कालेज धूमनगंज में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी महेंद्र कुमार प्रजापति ने ओएमआर शीट फाड़ दी। जिस पर केंद्र व्यवस्थापक विजय कुमार तिवारी ने महेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया। महेंद्र सेंटर पर कक्ष संख्या दो में परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि खुद उसने ओएमआर शीट फाड़ी है।
इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्य ने बताया कि आरोपित को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।