प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वातावरण एवं समुद्र विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ। शैलेन्द्र राय ने बताया कि मेजीटेरियन सागर से पिछले दिनों वाष्प बना। जो लोप्रेसर के कारण अफगानिस्तान व पाकिस्तान से होते हुए। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक पहुंचा। यहीं कारण था कि दिल्ली एनसीआर और पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिनों में बारिस हुई। उसका ही असर यहां पर भी देखा गया है। जिसके कारण यहां बारिस हुई। हालांकि बुधवार के बाद स्थिति पहले की तरह ही सामान्य हो जाएगी। लेकिन इस बारिस के साथ ही ठंड की दस्तक भी शुरू हो जाएगी।
घंटो बाधित रही बिजली की आपूर्ति
सिटी में बेमौसम हुई बारिस के कारण कई एरिया में घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान सरोजनी नायडू चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में करीब 55 मिनट तक बिजली अपूर्ति ठप रही। लेकिन बिजली विभाग का दावा है कि 15 मिनट बाद ही वहां लाइट की व्यवस्था कर दी गई। जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं सिटी के अन्य एरिया में कानपुर रोड, चौफटका, कर्नलगंज, लल्लाचुंगी, एलआईसी रोड कालोनी जार्जटाउन, एलनगंज, रामबाग में सुंदरमटावर के आस पास के एरिया, झलवा, करेलाबाग, गऊघाट एरिया में भी ढाई से तीन घंटे के करीब बिजली की आपूर्ति ठप रही। जिसके कारण लोगों का कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सड़क पर भरा रहा पानी
सिटी में अचानक से हुई बारिस के कारण कई एरिया की सड़कों पर पानी लग गया। जिससे आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीएमपी डिग्री कालेज डाट पुल, केपी इंटर कालेज के सामने रोड, निरंजन डाट पुल समेत कई एरिया में रोड पर पानी लगा रहा। इस दौरान उधर से गुजरने वालों को काफी दिक्कत हुई।