प्रयागराज लॉयन वेस्ट मैनेजमेंट प्रा.लि। की ओर से फेज-2 के तहत वार्ड संख्या 19, 37 व 29 में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की शुरुआत की गई। गौरतलब है कि लॉयन को सिटी में 40 वार्डो में वेस्ट कलेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन त्रिपाठी चौराहा ममफोर्डगंज से जोनल अधिकारी रविंद्र सिंह, सफाई निरीक्षण जितेंद्र गांधी, रंजन श्रीवास्तव व राकेश भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर पार्षद अशोक कुमार सिंह वार्ड संख्या 29, अजय यादव वार्ड संख्या 53 तथा वार्ड संख्या के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। लायन वेस्ट की ओर से महाप्रबंधक ओम किशोर, प्रोजेक्ट हेड मनोज मिश्रा, आपरेशन प्रबंधक कुलदीप तिवारी, सहायक प्रबंधक मनोज सिंह,एचआर सुभाष जोसफ, पीआर शिराज अहमद एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

दो एजेंसी का हुआ है चयन

नगर निगम ने सिटी के 80 वाडरें में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दो एजेंसी को टेंडर दिया है। प्रयागराज लायन वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सुनील सिंह ने बताया कि प्रयागराज में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 40 वार्डो की जिम्मेदारी उनकी एजेंसी को मिली है। बताया कि एजेंसी की ओर से सर्वे कराया जाएगा। ऐसे में बिल्डिंग में जितने किचन हैं। उस आधार पर घरों की संख्या मानी जाएगी। मान ले एक मकान में चार फ्लोर हैं। जहां चार अलग-अलग किचन हैं और वहां लोग रहते है। तो वह चार घर होगा। ऐसे में मकान मालिक की जिम्मेदारी होगी, कि वह किरायदारों का डाटा उपलब्ध कराएं।

तय हुआ कैसे होगी घरों की गिनती

लॉज में अगर 17 कमरे बने हैं और लोग वहां रहते हैं। तो नगर निगम उनसे 50 रुपए प्रति किचन के हिसाब से चार्ज लेगा। इसका मतलब हुआ कि 17 गुणे 50 यानी 850 रुपए निर्धारित करते हुए मकान को सिंगल प्रॉपटी चार्ज वसूला जाएगा। क्योकि प्रॉपर्टी मालिक के नाम रजिस्टर्ड है। एजेंसी की माने तो प्राथमिकता ये होगी कि कचरा घर से कलेक्ट हो। वो कचरा बड़ी गाडि़यों के जरिए नगर निगम के डम्पिंग साइड पर चला जाए। सॉलिड वेस्ट रूल कहता है कि कचरा जब उठाए तो उसे डम्पिंग साइड पर डाले। किसी भी तरह की कोई डस्टबिन नहीं रखी गई है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि ऐसे लोग जो कचरा उठाने का पैसा नहीं देते हैं। उनका कहना है कि वह सरकार को प्रॉपर्टी का चार्ज देते हैं। तो कचरा उठाने का चार्ज क्यों दें। ऐसे में अगर कोई कचरा ओपेन प्लाट या खुले में डाल रहा है, तो उससे कचरा साफ कराने के साथ ही पैनेल्टी भी वसूलने की तैयारी की गई है।