- पांच लाख का सामान बरामद, चोरों ने उड़ा रखी थी नींद

- डेढ महीने के अंदर कई दुकानों में बड़ी चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

PRAYAGRAJ: फूलपुर बहरिया और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दुकानों से चुराया गया लाखों के रुपये कपड़े व मोबाइल, मोबाइल एसोसिरीज और बाइक बरामद किया है। इन सभी सामानों की कीमत पांच लाख से अधिक की बताई जा रही है। इनके पास से एक तमंचा व कारतूस भी मिला है। जो घटना के वक्त लेकर चलते थे। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है।

दुकान में बेचते थे चोरी के सामान

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी चोरी के सामानों को घर में ही दुकान खोलकर बेचते थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि 16 दिसम्बर को मैलहन और लोचनगंज गांव से बाइक चुराई थी। 22 जनवरी को क्षेत्र के जोगियापुर गांव में एक मोबाइल शॉप की दुकान का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए कीमत के मोबाइल एवं डाटा इंट्री सहित अन्य सामान उठा ले गए थे। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था। क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर ने फूलपुर कोतवाली प्रभारी राजकिशोर एवं थाना प्रभारी बहरिया राकेश कुमार सहित एसओजी को मामले का खुलासा करने के लिए लगाया था।