- बेसिक शिक्षा यू-ट्यूब उन्मुखीकरण वर्कशाप में जुटे टीचर्स

- आज से केवल शिक्षकों के लिए खुलेंगे परिषदीय विद्यालय

जिले में सभी टीचर्स के लिए बुधवार को बेसिक शिक्षा यू-ट्यूब उन्मुखीकरण वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने टीचर्स को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से स्कूल खुल रहे है। सभी टीचर्स स्कूल में उपस्थित होकर सबसे पहले स्कूलों की साफ सफाई करा लें। इसके बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को स्कूल में आमंत्रित करके उनका स्वागत करें। कार्यक्रम की शुरुआत डीसी ट्रेनिंग विनोद मिश्र ने करते हुए मिशन प्रेरणा, ई पाठशाला फेज 4, प्रेरणा साथी, दूरदर्शन कार्यक्रम, तीनों मॉड्यूल, लाइब्रेरी, स्पो‌र्ट्स सामग्री आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की और जानकारियां शेयर की।

एमडीएम कन्वर्जन व खाद्यान्न को उपलब्ध करायें

वर्कशाप के दौरान बीएसए संजय कुशवाहा ने कहा कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को स्कूल में आमंत्रित करके उनका स्वागत करें और मीटिंग आयोजित करते हुए 18 पैरामीटर्स पर स्कूल की अवस्थापना सुविधाओं पर चर्चा करते हुये अवस्थापना गैपिंग को दूर करने का प्रयास करें। वहीं एमडीएम प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने डिस्ट्रिक्ट के प्रधानाध्यापकों को लॉकडाउन अवधि में एमडीएम कन्वर्जन व खाद्यान्न को बच्चों एवं उनके अभिभावकों को नियमानुसार उपलब्ध कराने को वरीयता देने की बात कही। प्रेरणा साथियों का चयन प्रत्येक विद्यालय में करना है। ये प्रेरणा साथी बच्चों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने एवं दूरदर्शन कार्यक्रमों को बच्चों को दिखानें व बच्चों को सक्रिय करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।