प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ के मद्देनजर शहर को स्वच्छ एवं पालीथिन मुक्त मुक्त बनाने के लिए नगर निगम में बुधवार को महा अभियान की शुरुआत की। म्योहाल स्थित एएमए आडिटोरियल में इसकी लांचिंग की गई। हर उम्र के करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी अफसरों से इस कार्य में सपोर्ट की अपील की गई। मुख्य अतिथि महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी तो विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत रहे। करीब चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सभी ने लोगों को उद्देश्य को सफल बनाने का टिप्स दिया। बड़ी संख्या में रहे युवाओं से भी शहर की स्वच्छता में सपोर्ट की अपेक्षा की गई।

पोस्टकार्ड पर लिखें संदेश
आगाज स्वच्छता के नाम से शुरू किया गया यह महा अभियान अब महाकुंभ तक चलाया जाएगा। महाकुंभ संदेश नाम से पोस्टकार्ड भी बांटे गए हैं। इस पर लोग महाकुंभ के बारे में व स्वच्छता से सम्बंधित अपने विचार लिखकर भेजेंगे। पूरे शहर में करीब ढाई लाख पोस्ट कार्ड बांटे जाएंगे। इस पर महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रण भी लिखा हुआ है। महापौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर एक व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है।

कपड़े का थैला लेकर चलें
प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए लोग बाजार हाट जाते समय कपड़े का थैला लेकर घर से जाएं। यह थैला घरों में बहू बेटियां खुद भी बना लेती हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि स्वच्छता रखने व प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाय। यह चीजें हैबिट और सोच में पैदा करना होगा। कपड़े का थैला लेकर चलने में किसी तरह की कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। शहर स्वच्छ रहेगा तो स्वस्थ रहेगा। पूरा शहर यहां रहने वाले लोगों का घर है। इसलिए अपने घर को स्वच्छ बनाना बड़े व बुजुर्ग से लेकर युवा और बच्चे-बच्चे की जिम्मेदारी है। जब हम सब इस भाव व सोच से शहर को स्वच्छ बनाने में का संकल्प लेंगे तो प्रयागराज देश ही नहीं दूनिया का सबसे स्वच्छ शहर हो जाएगा।

डीएम ने की अपील
डीएम ने भी सभी से शहर को स्वच्छ बनाए रखेन की अपील की। वहीं नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने कहा कि हर व्यक्ति का अधिकार है कि वे गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति को बेहिचक टोंके। जब यह कल्चर डेवलप हो जाएगा तो लोग खुद गंदगी फैलाने से बचेंगे। वहीं अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने आने वाले शहरियों का आभार जताते हुए कहा कि आप सब शहर के जिम्मेदार नागरिक हैं। स्वच्छता किसी भी शहर में रहने वाले लोगों की शिक्षा व जागरूकता को प्रदर्शित करनी है। इस लिए भी शहर को पालीथिन मुक्त बनाते हुए स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है।