प्रयागराज (ब्यूरो)। इंडियन आयल में कर्मचारी आनंद गिरि मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। मालवीय रोड जार्जटाउन में बने समर्पण अपार्टमेंट में वह परिवार के साथ रहते थे। बताते हैं कि रविवार दोपहर वह कार लेकर घर से संगम स्नान के लिए निकले थे। इसके बाद वह देर शाम तक वापस नहीं लौटे। इससे परेशान परिवार उनकी तलाश में भटक रहा था। पुलिस के मुताबिक रात करीब दस बजे जल पुलिस को संगम किनारे खड़ी एक कार दिखाई दी। कार की पड़ताल की गई तो उनके परिवार का पता चला। उनके बेटे आकाश ने बताया कि वह संगम स्नान के लिए दोपहर में निकले थे। यह सुनते ही पुलिस को उसके डूबने का शक हुआ। रात में ही उसकी तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन मगर कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह की गई तलाश में गोताखोरों ने बॉडी को बरामद कर ली। बॉडी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बालकों के डूबने से मचा कोहराम
दूसरी घटना नागवासुकी मंदिर के पास दारागंज में हुई। आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी के काशीनरारा से एक बस में करीब 40 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आए थे। सोमवार सुबह उनकी बस यहां पहुंची और नागवासुकी के पास धर्मशाला में सभी रुक गए। यहां थोड़ा रेस्ट करने के बाद एक साथ सभी श्रद्धालु स्नान के लिए संगम पहुंचे। संगम स्नान के बाद वह फिर उसी धर्मशाला में वापस पहुंचे और खाने की तैयारी में जुट गए। बताते हैं कि इसी बीच बालक दुर्गा शरण पुत्र राजू व वर्मा पुत्र शिवभारती साथ में घूमने निकल गए। दोनों नागवासुकी से थोड़ा आगे दारागंज साइड गंगा नदी के किनारे तफरी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इसी बची गंगा किनारे दोनों का पैर कीचड़ में चला गया। डर के मारे दोनों गंगा नदी की तरफ छलांग लगा दिए। बहाव काफी तेज था लिहाजा जब तक लोग पहुंचे दोनों नजरों से ओझल हो चुके थे। खबर मिलते ही श्रद्धालुओं के खेमें में कोहराम मच गया। गोताखोरों की टीम के साथ जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन सर्च ऑपरेशन शुरू करा दिए। शाम के वक्त दुर्गा शरण की बॉडी को गोताखोरों ने बरामद कर लिया। उसके साथ डूबे वर्मा की खोज में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन अंधेरा होने की वजह से रुक गया। डूबने से एक बालक की मौत और दूसरे के लापता होने से श्रद्धालुओं में कोहराम मचा गया। बताते चलें कि पांच दिन पूर्व भी संगम में तीन युवकों के मौत की घटना हुई थी। तीनों यहां सोहबतिया बाग में रहकर पढ़ाई किया करते थे।
बालक और इंडियन ऑयल के कर्मचारी की मिली बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है। डूबने वाले एक दूसरे बालक की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
वीरेंद्र कुमार मिश्र
प्रभारी निरीक्षक दारागंज