जगह-जगह जलभराव से खराब हुई सड़कें, उखड़ने लगी गिट्टियां
मार्गो पर बारिश का पानी भर जाने से लोगों में आवागमन में परेशानी
PRAYAGRAJ:
पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया। सोमवार को भी जारी रही बारिश से शहर की गलियों व सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में फजीहत हुई। जरूरी काम के लिए घरों से निकले लोगों की राह में बारिश और जलभराव बाधा बनी रही। दोपहर करीब दो बजे आसमान साफ हुआ तो बारिश थी थम गई। फिर भी जल निकासी के बेहतर इंतजाम न होने से देर शाम तक कई मोहल्लों की गलियों व सड़कों पर पानी भरा रहा।
नगर निगम को कोसते रहे लोग
पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज थोड़ा चेंज हुआ है। आसमान में घुमड़ते बादल सोमवार को फिर बरस पड़े। सुबह से रुक-रुक कर शुरू बारिश दोपहर करीब दो बजे तक बंद हुई। शनिवार और रविवार दो दिन साप्ताहिक लॉकडाउन रहा। सोमवार को लॉकडाउन खुलने की वजह से तमाम लोग काम धंधे पर निकलने थे। बारिश का पानी सड़कों व कई मोहल्लों की गलियों में जगह-जगह भरा रहा। इस जल भराव के कारण घरों से निकले हजारों लोगों को शहर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तमाम लोग भीगते हुए दफ्तर व घर पहुंची। गलियों व सड़कों पर जल भराव देव लोग नगर निगम को कोसते रहे। कहना था कि यदि नगर निगम द्वारा नालियों व नालों की बेहतर सफाई करवाई गई होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलते। लोगों का मानना था कि नाले और नालियों एवं सीवर की ठीक से सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। शहर के कई चौराहों पर जहां सड़कें धंस चुकी हैं वहां भी पानी भरा रहा। इधर से निकलने वाली गाडि़यों के पहिए से उछलने वाला गंगा पानी से तमाम लोगों के कपड़े भी खराब हो गए।
इन एरिया में रही दिक्कत
म्योहाल चौराहे से धोबी घाट रोड ब्रेकर के पास धंसी हुई रोड पर जल भरा रहा
सीएमपी डॉट पुल के पास व मेडिकल चौराहा रामबाग डॉट पुल के पास रोड पर
रेलवे स्टेशन रोड और करेली लाल कॉलोनी की गलियों में भी जल भराव रहा
प्रयाग संगीत समिति के सामने तिराहे पर सड़क के एक साइड धंसी रोड में भरा पानी
बैरहना चौखण्डी के पास और और कीडगंज थाने के आगे भी जल भराव रहा
धूमनगंज एरिया में केंद्रांचलन रोड नियर पीएसी गेट रोड पर भी बारिश का पानी भरा
शिवकुटी अप्ट्रान चौराहे पर भी बारिश का पानी भरने से लोग काफी परेशान रहे
इसी तरह लालाकीसरां, पीपल गांव, खुल्दाबाद मछली बाजार में भी पानी भरा
नैनी एरिया के गंगोत्री नगर कॉलोनी और एफसीआई चाका की रोड पर जल भराव
लेबर कॉलोनी नैनी का नाला ओवर फ्लो होने से कई घरों में पानी घुस गया
म्योहाल और धोबी घाट के बीच से निकली पत्रिका रोड जल भराव से डैमेज
जानिए क्यों भर जाता है पानी
दरअसल मोहल्लों की गलियों व चौराहे एवं सड़कों पर जलभराव की एक अहम वजह है। कई मोहल्लों में सड़कों का लेवल लोगों के मकान से काफी नीचा हैं। ऊपर से रोड किनारे बनी नालियों की सफाई भी दुरुस्त नहीं है। यही वजह है कि मोहल्लों में हल्की सी बारिश में पानी निकल न पाने से गलियों व सड़कों पर भर जाता है। मुख्य चौराहों पर जगह-जगह जल भराव का भी एक अहम वजह है। वह ये कि चौराहों पर जगह-जगह सड़क धंस गई है। रोड किनारे बनाए गए फुटपाथ में पानी निकलने के लिए होल बनाए गए हैं। मगर यह होल चोक हो गए हैं। ऊपर से नालियां व नाले कवर्ड होने से ठीक से साफ नहीं हो सके। यही कारण है कि जहां सड़कें धंसी हैं उन स्थानों पर भरा पानी निकल नहीं पाता। बार-बार इस भरे हुए पानी से गाडि़यों के आने व जाने से डामर गिट्यिां छोड़ देता है। इससे सड़कों के उखड़ने का खतरा बढ़ जाता है।