महापौर ने सिटी के 64 नाले-नालियों के जीर्णोद्धार के लिए बजट की स्वीकृति दी, 11.50 करोड़ खर्च होंगे
64 नाले-नालियों का अधिकारियों की ओर से होगा स्थलीय परीक्षण, इसके बाद निकाला जायेगा टेण्डर
शहर में जलनिकासी व्यवस्था ठीक न होने व नालों-नालियां खराब होने या कच्ची होने से बारिश में हमेशा रोड पर पानी भर जाता है, पर अब व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये शहर के 64 नाले एवं गहरी नालियों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस कार्य के लिये करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अब इन नाले-नालियों का स्थलीय परीक्षण करने के बाद टेण्डर निकालने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। टेण्डर फाइनल होने के बाद काम भी शुरू कर दिया जायेगा। हालांकि इस मानसून में इसका लाभ शहरियों को नहीं मिल सकेगा, लेकिन अगले मानसून में जलभराव से जरूर निजात मिल जायेगी।
जलजमाव से संक्रमण का खतरा
शहर में खासकर बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या की ज्यादा शिकायतें मिला करती थी। पार्षद के साथ-साथ लोग इस समस्या को लेकर कई बार महापौर, नगर आयुक्त सहित सभी नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं, पर इसका हल नहीं निकल रहा था। इसके अलावा मोहल्लों में सीवर लाइन न होने के कारण बारिश के दिनों में जलभराव की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे गंदगी होने के साथ आवागमन में भी लोगों को बहुत दिक्कतें होती हैं। कई क्षेत्रों में वर्षो पहले बनी गहरी नालियों, पुलिया और नालों के क्षतिग्रस्त हो जाने से भी स्थिति बेहद दयनीय हो जाती है। गंदगी के कारण संक्रामक रोगों के फलने का भी खतरा रहता है।
जल्द निकाला जायेगा टेण्डर
लिहाजा, ऐसे क्षेत्रों में जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नाले के आरसीसी निर्माण, मरम्मतीकरण और गहरी नालियों के पक्के निर्माण के लिए निगम मद से करीब 11.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्य अभियंता सतीशचंद्र ने बताया कि महापौर ने साढ़े 11 करोड़ का बजट स्वीकृति किया है। टेण्डर में फाइल जा रही है। बहुत जल्द टेण्डर भी निकाला जायेगा। टेण्डर फाइनल होने के बाद काम भी शुरू करा दिया जायेगा।
इन मोहल्लों में नाले का निर्माण
जयंतीपुर में चौफटका पुल के समानांतर रेलवे लाइन से आरसीसी नाला का निर्माण, नैनी में इंदलपुर रोड तिराहा से मलहरा क्रासिंग तक नाला निर्माण, मलाकराज में सीएमपी रलवे अंडर पास तक नाला का निर्माण, टैगोर टाउन में हासिमपुर चौराहे से कुंदन गेस्ट हाउस तक नाला का निर्माण, अलोपीबाग में दर्शन चौराहा से मटियारा गांव तक आरसीसी ह्यूम पाइप डालने का काम, कंधईपुर में आरसीसी नाला का निर्माण, दारागंज में पुरानी जीटी रोड से आरसीसी नाला का निर्माण, पूरापड़ाइन में भैंसा पांडेय नाला का आरसीसी निर्माण, नैनी में इंदलपुर रोड से चकलाल मोहम्मद तक नाला का निर्माण और जार्जटाउन में सोलन अपार्टमेंट से नाला निर्माण।
नाले-नालियों के मरम्मतीकरण आदि के लिए बजट की स्वीकृत दे दी गई है, अब इसके निरीक्षण के बाद इसका टेण्डर निकाला जायेगा।
अभिलाषा गुप्ता नंदी
मेयर, प्रयागराज