- बिजली की आवाजाही ने किया परेशान, नहीं चले सके नलकूप

आजाद नगर व न्यू मेंहदौरी एरिया के सैकड़ो घरों में 24 घंटे बाद सोमवार देर शाम पानी की सप्लाई शुरू हो सकी, जिससे लोगों ने सुकून की सांस ली। दरअसल बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से रविवार को नलकूप नहीं चल सका। सोमवार को अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया और बिजली ठीक करायी। तब घरों में पानी पहुंचा। क्षेत्रीय पार्षद मुकुंद तिवारी का कहना है कि बारिश के दिनों में इस तरह की लापरवाही उचित नहीं है।

फाल्ट ने बढ़ा दी मुसीबत

पार्षद के अनुसार रविवार को क्षेत्र के आजाद नगर, न्यू मेंहदौरी सहित आसपास के मोहल्लों में बिजली चली गयी। सूचना बिजली विभाग को दी गयी है। कर्मचारी फाल्ट ठीक करने पहुंचे तो फेस उल्टा जोड़ दिया। जिस कारण क्षेत्र में लगे नलकूप नहीं चल सके। सोमवार को इस बारे में अधिकारियों को जानकारी दी गई तो फिर बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे और अपनी गलती को सुधारा। नलकूप तो चला लेकिन बार-बार फिर फाल्ट के चलते नलकूप नहीं चल सका।

अलोपीबाग में सीवर लाइन क्षतिग्रस्त

अलोपीबाग के लोग इन दिनों सीवर की गदंगी से परेशान है। बताते है कि पीएनबी के पास पुरानी सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। जिसके करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर बदबूदार पानी बह रहा है। इसके अलावा लोगों के घरों में पानी जा रहा है। कई बार गंगा प्रदूषण एवं जलकल के अधिकारियों से क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत की पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुयी।

क्षेत्रीय पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त सीवर पाइप लाइन दरअसल जलकल की है। जलकल के अधिकारी कहते है कि गंगा प्रदूषण इसे देखेगा। जबकि सदन में भी यह मुद्दा उठा था तब जीएम जलकल ने बताया था कि जलकल विभाग की लाइन है तो वहीं इसकी देखरेख भी करेगा। शिकायत पर जब जलकल के अधिकारी पहुंचते हैं तो प्राइवेट लाइन बताते हैं। इसी के चलते क्षतिग्रस्त सीवर लाइन दुरुस्त नहीं हो पा रही है।