PRAYAGRAJ: बाइक चलाते समय कान में मोबाइल लगाकर बात करना रवि बिन्द (25) की मौत का कारण बन गया। पूरे कांता हिंगुनगर के पास अनियंत्रित होकर वे पेड़ से जा टकराया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हंडिया पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। उधर हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान एसआरएन हॉस्पिटल में मौत हो गई। इस तरह हादसे में बुधवार को दो लोगों की मौत हुई।

हादसे में घायल वृद्ध ने तोड़ा दम

करेली के करेलाबाग निवासी शंकर लाल (60) दो दिन पूर्व हादसे में घायल हुआ था। उसका इलाज एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा था। उपचार के दौरान उसने बुधवार भोर दम तोड़ दिया। इसी तरह हंडिया एरिया के ओलीपुर बिठौली गांव निवासी रवि बिंद पुत्र इंद्रजीत बिन्द शाम करीब चार बजे बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में मोबाइल पर किसी की कॉल आ गई। कान में मोबाइल लगाकर वह बात करते हुए आगे बढ़ रहा था। पूरे कांता हिंगुनगर के पास कोई गाड़ी सामने से आ गई। गाड़ी पर उसकी नजर पड़ी तो हड़बड़ाकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। वह मोबाइल पर बात करते हुए कहीं जा रहा था। अचानक हड़बड़ाकर पेड़ से टकरा गया था।

रामकेवल पटेल,

प्रभारी निरीक्षक