प्रयागराज (ब्यूरो)।

रोहित यादव बहरिया एरिया के कप्सा गांव निवासी ओंकारनाथ यादव का बेटा है। बताते हैं कि वह शहर में रहकर ई-रिक्शा बचाने का काम सीख रहा था। कुछ दिन पहले ही वह गांव गया था और गुरुवार को अकेले घर से निकला था। देर शाम तक नहीं लौटा तो परिवार के लोग मोबाइल पर कॉल किए जो स्विच ऑफ बता रहा था। इस पर परिजनों को चिंता हुई और वह उसकी तलाश में जुट गए। सारी रात प्रयास के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह करीब 12 बजे पुलिस द्वारा परिवार को फोन पर बॉडी मिलने की खबर दी गई। परिवार के लोग पहुंचे और बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। कहना है कि उसके घर कप्सा से घटना स्थल धमौर गांव करीब पांच किलो मीटर दूर है। वह इतनी दूर पैदल कैसे पहुंची यह एक बड़ा सवाल है? जो हर किसी की जुबां पर था।

बॉडी की पहचान हो गई है मौके से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे कत्ल की आशंका हो। पूरा मामला सुसाइड का लग रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रमेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बहरिया