शाहगंज के अहमदगंज तकिया में दिनदहाड़े युवक ने पिस्टल से किया चार राउंड फायर
इंस्टाग्राम पर लगाई गई युवती की तस्वीर पर किए गए कमेंट को लेकर विवाद सुलझाने गया था आबिद
PRAYAGRAJ: इंस्टाग्राम पर युवती की तस्वीर को लेकर किया गया कमेंट खून खराबे का कारण बन गया। शाहगंज के अहमदगंज तकिया में आबिद (20) को गोली मार दी गई। सिर में दो गोली लगने से आबिद दर पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े। तब तक मौके से हमलावर भाग चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए तत्काल एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया। दोनों गोलियां उसे पीछे से लगी हैं। देर रात तक उसकी हालत गंभीर बनी रही। हालत नाजुक देखकर परिवार के लोग परेशान रहें। वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सिर में पीछे से लगी है दो गोली
हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा आबिद अतरसुइया के अहसन मंजिल निवासी मो। राजू के दो बेटों में छोटा है। वह पिता राजू के साथ लोगों के घरों में टाइल्स फिटिंग का काम करता है। बताते हैं कि रविवार को करीब चार बजे वह शाहगंज के अहमदगंज तकिया में गया हुआ था। वहां पर एक युवक ने उस पर पिस्टल से गोली मार दी। सिर में पीछे से लगी गोली मत्थे की तरफ आकर फंस गई। एक के बाद एक दो गोली सिर में लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बेटे को गोली मारे जाने की खबर सुनते ही पिता मो। राजू, बड़ा भाई मो। आसिफ व बहन जेया एवं मां समा परवीन मौके पर पहुंचकर बिलख पड़ी़। पिता और भाई के साथ आबिद भी टाइल्स की फिटिंग का काम करता है।
इस तरह हुई घटना, जांच में मिले तथ्य
पड़ताल में जुटी पुलिस को घटना के पीछे जो वजह मालूम चली वह इंस्टाग्राम से जुड़ी है।
पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम पर अरमान की सिस्टर की फोटो पर फरहान ने कुछ कमेंट कर दिया था
इस बात को लेकर अरमान ने तगड़ा विरोध जताया था, फरहान यह बात अपने करीबी आबिद को बताया
चूंकि फरहान आबिद के दूर के रिलेशन में भी आता है और अरमान से भी उसकी पहचान थी
लिहाजा आदि फरहान का मामले में अरमान से बात कर समझौता कराने का वादा कर बैठा
रविवार दोपहर बाद करीब तीन से साढ़े तीन बजे, वह दोस्त सोनू व फरहान के साथ अरमान से मिलने गया था
चारों शाहगंज के अहमदगंज तकिया में मिले और बातें इंस्टाग्राम मामले पर किए गए कमेंट पर चर्चा शुरू हो गई
इस बीच तमतमाए अरमान ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी, फायरिंग देख आबिद व दोस्त सोनू व फरहान भागने लगे
भाग रहे आबिद के सिर में पीछे से दो गोलियां जा धंसी और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा
चश्मदीद रहे सोनू ने बताया कि इंस्टाग्राम पर जिस तस्वीर पर कमेंट किया गया था वह अरमान की सिस्टर थी
आबिद और फरहान के साथ वह अरमान के पास किए गए कमेंट पर समझौते लिए उससे मिलने गया था
इंस्टाग्राम किसके नाम पर है और कमेंट में लिखा क्या गया था यह देर रात तक क्लियर नहीं हो सका
पुलिस सोनू और फरहान से पूछताछ के बाद अरमान की तलाश में उसके घर व अन्य स्थानों पर छापेमारी करने में जुटी रही
पांच माह पूर्व बहन की हो चुकी है मौत
आबिद व उसके परिजन पांच माह पूर्व दम तोड़ने वाली सलमा परवीन के गम से अभी उबरे नहीं थे। सलमा परवीन आबिद की बड़ी बहन थी। उसकी मौत बीमारी के चलते हो गई थी। उसकी मौत का गम अभी सभी भूले भी नहीं थे कि परिवार में एक और मुसीबत आ पड़ी। गोली लगने से गंभीर आबिद के पिता मो। राजू ने पुलिस को बताया कि उसे घटना के बारे में कुछ भी नहीं मालूम। वह घर पर सो रहा था, घरवालों ने बताया कि आबिद को गोली मार दी गई है।
आबिद नामक युवक को अरमान द्वारा गोली मारी गई है। घायल आबिद के सिर में दो गोली लगी है। उसे इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। हमला करने वाले शख्स की तलाश जारी है। हमले की वजह इंस्टाग्राम पर लगाई गई युवती की पोस्ट पर कमेंट को लेकर बताया जा रहा है। जांच की जा रही है।
- दिनेश सिंह, एसपी सिटी