प्रयागराज ब्यूरो । गवाही में नहीं आने पर कोर्ट ने अमर गिरि उर्फ पवन महाराज को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है। पवन महाराज महंत नरेंद्र गिरि केस में वादी हैं। इस केस में उनकी गवाही नहीं हो पाने से प्रक्रिया आगे बढऩे में दिक्कत आ रही है। मंगलवार को जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ने कोर्ट में अर्जी दी थी। डीजीसी ने उसे गिरफ्तार लाने की प्रार्थना कोर्ट से की थी।
साक्ष्य गवाही में चल रहा है मुकदमा
रहस्यमय तरीके से कमरे के अंदर 20 सितंबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर मिला था। जार्जटाउन थाने में यह केस वादी अमर गिरि उर्फ महाराज की तहरीर पर दर्ज किया गया था। डीजीसी के मुताबिक इस मुकदमें में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य रहे आनन्द गिरि नामजद हैं। पकड़े जाने के बाद से आनन्द गिरि चित्रकूट जेल में बंद हैं। प्रकरण में दो आरोपित और भी हैं। इनमें एक का नाम आद्या प्रसाद तिवारी व उसके बेटे दूसरे का संदीप तिवारी है। यह दोनों नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। बताते हैं कि इस दिनों केस में गवाही चल रही है। इसी मामले में अब पवन महाराज की गवाही होनी है। पिछले कई डेट से वह गवाही में कोर्ट नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में केस की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस अनदेखी को लेकर डीजीसी द्वारा मंगलवार को कोर्ट में अर्जी दी गई। उन्होंने अदालत को बताया कि जानबूझकर वह गवाही के लिए न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे। जबकि उसे तिथि जानकारी है। ऐसी स्थिति में अमर गिरि पवन महाराज क
के विरुद्ध गिरफ्तारी का आदेश जारी किया जाना केस हित में आवश्यक है। उनकी अर्जी को संज्ञान लेते हुए जिला जज संतोष राय द्वारा गवाह अमर गिरि पवन महाराज के विरुद्ध बीडब्लू यानी गिरफ्तारी वारंट का आदेश जारी किया गया। इसी के साथ अदालत ने मामले में तीन नवंबर की डेट मुकर्रर की है।
आज होगी अतीक केस की सुनवाई
कल्विन गेट पर पंद्रह अप्रैल को पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों की सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। अतीक की हत्या में तीन शूटर लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ शनि, व अरुण कुमार मौर्य के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है। यह तीनों मौजूदा समय में पिछले कई महीनों से कोर्ट के आदेश पर प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं। इन तीनों पर लगाए गए आरोप विचरित यानी साबित करने के बिन्दु पर सुनवाई होगी।
महंत नरेंद्र गिरि केस में वादी पवन महाराज गवाही देने नहीं आ रहा है। इसे देखते हुए अर्जी कोर्ट को दी गई थी। जिस पर अदालत ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। अतीक व अशरफ मर्डर केस के तीनों आरोपितों पर बुधवार को आरोप विरचित करने के बिन्दु पर कोर्ट सुनवाई करेगा।
गुलाबचंद्र अग्रहरि, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी