प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीमैट आडिटोरियम में बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ बबलू भैया के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। संयोजक अजीत सिंह रहे। इसके पूर्व वाराणसी से प्रयागराज पहुंचने के दौरान झूंसी पुल के समीप सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बाइक पर सवारों ने उनको फूल माला से लाद दिया।

ओलंपिक मेडल्स की भरमार जरूरी
संजय सिंह ने कहा कि यह अभिनंदन कार्यक्रम तभी सफल होगा जब कुश्ती में ओलंपिक में मेडल्स की भरमार हो। कहा कि कुछ लोग कुश्ती का भला नहीं चाहते बल्कि अपना विकास चाहते हैं। जिसे कुश्ती के विकास में रूचि है वह अध्यक्ष बने बिना भी अपने सुझाव-सलाह दे सकता है। कुश्ती एक पारंपरिक खेल है, आदमकाल से ही चली आ रही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल वाराणसी कुश्ती संघ के रानू सिंह ने कहा कि संजय सिंह चार वर्षों के लिए निर्वाचित हुए हैं। न ये किसी जाति की लड़ाई है न राज्य की। कुश्ती संघ के विकास के लिए उनके पास बेहतरीन योजनाएं हैं।

भोजपुरी माटी के हैं गौरव
विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल विवेक चैतन्य जी महाराज ने कहा कि भोजपुरी माटी के गौरव संजय सिंह अपनी कार्यशैली से एक नया इतिहास रचेंगे। मृत्युंजय राय ने कहा कि यह संजय सिंह का अभिनंदन नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का अभिनंदन है। संयोजक अजीत सिंह ने कहा कि संजय सिंह ने कुश्ती संघ का चुनाव जीतने के इतिहास रचने के साथ ही देश में इस ऐतिहासिक खेल परंपरा को और आगे बढाएंगे। जितनी शक्ति इनमें हैं उतनी ही विनम्रता और सहनशक्ति है। आयोजन में डॉ। अनुराग सिंह, अजीत राय, उदय प्रताप सिंह, मृत्युंजय राय, मोहित सिंह, सुभाष तिवारी, सुनील राय, डॉ। राणा अवधूत, डॉ। रजनीकांत राय, केएम पांडेय, विकास पांडेय, संगम पांडेय, प्रवीण सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, शिवश्याम तिवारी, जयप्रकाश, धृजेश सोनी, शांतनु राय आदि का अहम योगदान रहा।