केंद्रों पर स्लॉट में दी गई टाइमिंग के हिसाब से लाभार्थियों को नहीं लग पा रही वैक्सीन
शहर के तमाम कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने दर्ज कराना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि स्लॉट में दी गई टाइमिंग के हिसाब से लाभार्थियों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। केंद्रों पर हॉचपॉच का माहौल बना हुआ है। जो लोग समय से पहुंच जाते हैं उनको लाइन में लंबा इंतजार करवाया जा रहा है।
44 सेंटर्स पर चल रहा वैक्सीनेशन
इस समय शहर और गांव के मिलाकर 44 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
इसमें 24 सेंटर केवल शहरी एरिया के हैं।
यहां पर रोजाना 9 से 10 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है।
लोगों की शिकायत है कि स्लॉट पर वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा है।
स्लॉट में 12 से 1 बजे का समय दिया गया है तो वैक्सीनेशन तीन बजे के बाद हो रहा है।
इससे खासकर बुजुगरें को काफी परेशानी हो रही है।
सिफारिश से परेशान स्टाफ
इस बारे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जानकारी चाही तो बताया गया कि अधिकतर लाभार्थी सिफारिश पर अधिक ध्यान देते हैं। जिसका स्लॉट संबंधित डेट पर एक बजे है वह 10 बजे ही वैक्सीनेशन करवाना चाहता है। ऐसे में जो लोग समय पर आते हैं उनको इंतजार करना होता है। इसके अलावा सेंटर्स पर देरी से वैक्सीन पहुुंचने से भी दिक्कत पैदा हो रही है।
तीस हजार मिली डोज
इस बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को 30 हजार कोविशील्ड की डोज मिली है।
इसके अलावा 6 हजार डोज कोवैक्सीन की दी गई है।
वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि तीन दिन के लिए यह डोज पर्याप्त है।
शुक्रवार को कुल 9378 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया और इसमें से 4554 को पहली और 4824 को दूसरी डोज लगाई गई है।
जिले में अब तक 862310 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।