प्रयागराज ब्यूरो ।फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के लिए लाखों रुपये खर्च कर बनाए जा रहे वेंडिंग जोन की स्थिति काफी बदतर है। ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज के पास स्थित वेंडिंग जोन में नगर निगम दुकानों पर अब तक टीनशेड नहीं लगा सका। वेंडिंगज जोन में पानी से लेकर सफाई व बिजली तक की समस्या नदारत है। दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन के नाम सिर्फ चबूतरा बनाकर उस पर टीनशेड के लिए लोहे की पाइप गाड़ दी गई है। निर्माण के वक्त दर्जनों दुकानदारों को दुकानें बंद रखनी पड़ी थीं। करीब महीने भर से दुकानें बंद होने के कारण दुकानदार आर्थिक रूप से टूट गए। ऐसी स्थिति अब वह धीरे-धीरे बने हुए चबूतरे पर बगैर टीनशेड लगे दुकान खोलने को मजबूर हैं। दुकान खोलने वाले लोग यहां अव्यवस्था के चलते काफी परेशान हैं। नगर निगम है कि वेंडिंग जोन का कोरम पूरा करके हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। वेंडिंग जोन की यह कड़वी सच्चाई शुक्रवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रियलिटी चेक में सामने आई।
यहां दुकानदार तो हैं पर सुविधा नहीं
सड़कों के फुटपाथ पर शहर के अंदर चारों तरफ ठेले पर बेरोजगार दुकान लगाकर जीवकोपार्जन करते हैं। इन दुकानदारों की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। बताते हैं कि सड़क का फुटपाथ पैदल पब्लिक को चलने के लिए होता है। मगर दुकानें लग जाने से पैदल लोग भी रोड पर चलने को मजबूर हैं। शहर स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद नित नए-नए प्रैक्टिकल किए जा रहे हैं। फुटपाथ के इन दुकानदारों के लिए नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाने का मसौदा तैयार किया गया। लाखों की लागत से बनाए गए कई वेंडिंग जोन में अब तक दुकानदारों को नगर निगम शिफ्ट नहीं करा सका। ऊपर से नए वेंडिंग जोन रोड किनारे डेवलप करने का काम चल रहा है। इसी प्लान के तहत ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज सामने 70 दुकानों का वेडिंग जोन बनाया गया है। यहां चबूतरा बनाकर पर दो मीटर लंबी व दो मीटर चौड़ी दुकानें बनाई गईं। हर दुकान पर टीनशेड लगाने के लिए लोहे की पाइप भी गाड़ दी गई है। महीने भर से अधिक का वक्त बीत गया आज तक गाड़ी गई पाइप पर टीनशेड नहीं लगाया जा सका। ऐसी स्थिति में कुछ दुकानदार खुद से टीनशेड व पॉलीथिन लगाकर कर दुकान खोलने को मजबूर हैं। दुकानदारों की मानें तो इस वेडिंग जोन में समस्याओं का अम्बार है। गुरुवार को वेंडरों का सर्वे करने के लिए दो लोग पहुंचे थे। दुकानदारों का नाम नोट करके वह चले गए। लकी ड्रा के जरिए दुकाने कब अलॉट होंगी यह किसी को कुछ नहीं मालूम।
समस्याएं जिससे परेशान हैं वेंडर
उपेक्षा से उत्पन्न हैं अनेक समस्याएं
ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज के सामने साइकिल स्टैंड से लेकर आगे मोड़ तक दुकानें बनाई गई हैं।
इस वेडिंग जोन में दुकानदारों के लिए चबूतरा बनाया गया पर टीनशेड नगर निगम अब तक नहीं लगा सका।
यहां वेडिंग जोन में गंदगी का पसरी हुई है। इससे उत्पन्न मच्छरों से दुकानदार ही नहीं आने वाले ग्राहक भी परेशान रहते हैं।
सबसे बड़ी समस्या यहां पानी की है। दुकानदार बनाते हैं कि पानी के लिए सप्लाई का नल तो दूर वाटर पाइप तक नहीं बिछाई गई।
वेडिंग जोन में रात के वक्त रोशनी के लिए बिजली के कनेक्शन का भी कोई इंतजाम नहीं है। इसका फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं।
दुकानदारों को दूर लगे एक हैंडपम्प से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। कुछ तो आरओ का कैन में बिकने वाला पानी खरीदने को मजबूर हैं।
बिजली सरकार की बेच रहे हैं दबंग
ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज के सामने बनाए गए वेडिंग जोन में शुक्रवार को चौंकाने वाली बात सामने आई। दबी जुबान कुछ दुकानदारों ने बताया कि बिजली कनेक्शन की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में दबंग किस्म का एक व्यक्ति स्थानीय उपकेंद्र के कुछ जिम्मेदारों की मिली भगत से लाखों रुपये की अवैध वसूली कर रहा है। बताते हैं कि वह शख्स सभी 70 दुकानों में पोल के तार से अपनी केबल खीच रखा है। इस तार से दुकानदारों को खुद कनेक्शन दे रखा है। इस कनेक्शन के लिए वह प्रति दुकान से 20 रुपये रुपये राज वसूली करता है। मतलब यह कि महीने का प्रति दुकानदार इस अवैध बिजली कनेक्शन के लिए उसे 600 रुपये दे रहे हैं। दिए गए इस पैसे की उन दुकानदारों को वे कोई रसीद या बिल तक नहीं देता। यह वसूली वह व्यक्ति सिर्फ वेंडिंग जोन की दुकानों से ही नहीं, दूसरी जगह भी फुटपाथ दुकान लगाने वालों को अवैध कनेक्शन देकर इतना ही पैसा वसूल रहा है। मतलब यह कि सरकार की बिजली को बेचकर वह शख्स हर महीने लाखों रुपये की अवैध वसूली कर रहा है। मगर, बिजली विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
बाक्सपार्किंग तो है फिर जाम लगाएंगे क्या?
वेंडिंग जोन एरिया में हर जगह की तरह ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज के पास भी कहीं पार्किंग व्यवस्था नहीं है। जबकि यहां रोड किनारे फुटपाथ पर ही वेंडिंग जोन बनाया गया है। वेंडिंग जोन में दुकानें पूरी तरह अलॉट होने के बाद जब मार्केट पूरी तरह आबाद जोगी तो रोड पर जाम लगना तय है। क्योंकि वेंडिंग जोन में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को बाइक व कार आदि को रोड़ पर ही पार्क करना होगा। रोड पर वाहनों को पार्क किए जाने से यहां जाम की स्थिति बन जाएगी। ऐसी स्थिति में शहर से होकर ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज व शुक्ला मार्केट चांदपुर सलोरी जैसे अन्य मोहल्लों में जाने वालों का इस जाम में फंसना तय है।
पब्लिक कोट
आज एक महीने के बाद तो दुकान सेट कर रहे हैं। जब से यहां वेंडिंग जोन बनाया जा रहा दुकान बंद थी। क्योंकि हम यहीं पर पिछले कई वर्षों से दुकान लगाते आ रहे थे। वेंडिंग जोन के लिए चबूतरा बना कर सिर्फ लोहे की पाइप गाड़ दी गई है। टीनशेड अब तक नहीं। पालीथिन डालकर किसी तरह काम चलाएंगे। परिवार पालना है, कब तक बैठे रहेंगे?
लालबाबू कापडिय़ा, दुकानदार
पिछले छह साल से यहां दुकान चलाती हूं। पति की डेथ के बाद परिवार की जिम्मेदारी है। वेंडिंग जोन के लिए गुरुवार को दो लोग आए थे वह सर्वे मैन थे। नाम नोट करके गए हैं। बताए कि लकी ड्रा के जरिए दुकानें अलॉट की जाएंगी। यदि ड्रा में दुकान नहीं मिली तो हम क्या करेंगे। यही सोच कर परेशान हैं। इस यहां वेंडिंग जोन बना दिए पर चबूतरे पर न तो टीनशेड है और न ही पानी की व्यवस्था।
सुमन देवी, दुकानदार
वेंडिंग जोन बनने के पहले से हम यहां दुकान लगा रहे हैं। अलाटमेंट का इंतजार कब तक करें। परिवार की जिम्मेदारी है इस लिए दुकान बहुत दिन बंद नहीं रख सकते। इस वेंडिंग जोन में टीनशेड तो दूर पानी, सफाई से लेकर बिजली तक की व्यवस्था नहीं है। हम वेंडरों का सर्वे करने के लिए टीम गुरुवार को आई थी। किसी भी दुकान पर टीनशेड अब तक नहीं लगाया गया। पानी काफी दूर से लाना पड़ता है।
प्रदीप कुमार, दुकानदार
यहां वेंडिंग जोन के नाम पर सिर्फ चबूतरा बनाकर टीनशेड के लिए पाइप गाड़ दी गई। मगर उस पर टीनशेड अब तक नहीं लगाया गया। एक दो दुकानदार अपने से टीनशेड तो बाकी पालीथिन लगाकर दुकान खोल रहे हैं। सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। अभी दुकानों को अलाट नहीं किया गया। वेंडरों का सर्वे गुरुवार को हुआ है। पानी, बिजली की भी व्यवस्था इस वेंडिंग जोन में नहीं है।
अनिल धुरिया, दुकानदार
ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज के पास बनाए गए वेंडिंग जोन में दुकानों का लकी ड्रा निकालने के लिए वेंडरों का सर्वे कराया जा रहा है। यह सही है कि वहां दुकानों पर टीनशेड नहीं है। पानी आदि की दिक्कत है। दुकानदारों की इस समस्या पर महापौर और अफसरों से भी वार्ता की जाएगी।
रविशंकर द्विवेदी
आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन प्रदेश महामंत्री / सदस्य टाउन वेंडिंग कमेटी
शहर में बनाए गए वेंडिंग जोन में इतनी समस्याएं हैं तो इसका निरीक्षण करके उसे निस्तारित कराया जाएगा। अफसरों को निर्देश दिए गए हैं, दुकानदारों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आवंटन से लेकर दुकान निर्माण तक में यदि दुकानदारों को दिक्कत हुई तो जिम्मेदार अफसरों के विरुद्ध शासन को पत्र लिखा जाएगा।
उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, महापौर