युवाओं को को-वैक्सीन लगवाने के लिए करना होगा इंतजार

पोर्टल पर स्लॉट हुए फुल, अब रविवार को बुक कराना होगा स्लॉट

जो युवा कोरोना वैक्सीनेशन कराने की तैयारी में है वह अभी रुक जाएं। क्योंकि जिले में 18 से 44 साल के बीच के टीकाकरण के सभी स्लॉट बुक हो गए हैं। अब जिनको वैक्सीन लगवाना है उनको रविवार को नया स्लॉट बुक होगा। तब तक उन्हे अपनी बारी का इंतजार करना पड सकता है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने एक मई से शुरू हुए तीसरे चरण के टीकाकरण के सेंअर्स की संख्या अभी निर्धारित रखी है। वही देशभर में कोविन पोर्टल पर हजारों की संख्या में रोजाना रजिस्ट्रशन हो रहे हैं। ऐसी सिचुएशन में बहुत से युवाओं को स्लॉट बुक नही हो पा रहा है। इन लोगों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड रहा है।

रोजाना 3000 का लक्ष्य

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिले में कुल 15 सेंटर बनाए गए हैं और इनमें रोजाना 3000 लोगों को वैक्सीन लगान का लक्ष्य रखा गया है। वही रजिस्ट्रेशन अधिक संख्या में हो रहे हैं। मंगलवार को जब लोगों ने स्लॉट बुक नही होने की शिकायत की तो इस बार दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि शनिवार तक सभी स्लॉट बुक हो गए हैं। अब जो लोग रजिस्टेशन करा रहे हैं उनको रविवार के बाद केंद्र और टाइम निर्धारित कर दिया जाएगा। चूंकि यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है इसलिए इसमें बहुत अधिक प्रयास भी नही किया जा सकता है। कोविन पोर्टल खुद प्रायरिटी निर्धारित करता है।

ऐसे कराएं 18 से 44 साल के लोग अपना रजिस्टेशन

कोविन पोर्टल

- कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाएं।

- वहां अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें।

- फिर रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज खुलेगा जहां आपको अपने बारे में बेसिक जानकारी मसलन नाम, जन्म तिथि वगैरह भरनी होगी।

- वहीं रजिस्ट्रेशन कंपलीट होने के बाद आप अकाउंट डिटेल में 3 और लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं।

आरोग्य सेतु ऐप

आरोग्य सेतु ऐप पर भी आपको कोविन डैशबोर्ड दिखेगा।

वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा।

फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।

जिस पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा।

इसके बाद आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी एक फोटो आईडी कार्ड में किसी एक का विकल्प चुनना होगा। नाम, जन्म तिथि जैसी जानाकारी देनी होगी।

इसके बाद आपको वो पेज दिखेगा जिस पर आप 4 और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं।

इसके बाद जैसे ही आप अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी।

इसी तरह आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।

यहां लगाई जा रही है वैक्सीन

सीएचसी जसरा

सीएचसी चाका

पीएचसी झूंसी

सीएचसी कोटवा एट बनी

एमएलएन मेडिकल कॉलेज

डफरिन हास्पिटल

एमडीआई हास्पिटल

बेली हॉस्पटल

रेलवे हॉस्पिटल

दारागंज पीएचसी

टाइमिंग- सुबह 10 से शाम 5 बजे

वैक्सीन का नाम- को वैक्सीन

अब जो भी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएगा उसको वैक्सीनेशन की टाइमिंग और केंद्र का नाम नहीं मिल पाएगा। रविवार को पुन: बुकिंग होगी। इसलिए जिन लोगाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वह अपनी बारी आने का इंतजार करें।

डॉ। तीरथ लाल

एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी