प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को प्रयागराज जंक्शन के आगे निरंजन पुल के पास एक मालगाड़ी के वैगन बेपटरी हो गए। बेपटरी वैगन अप लाइन पर पहुंच गए। ये तो गनीमत रही कि मालगाड़ी की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। इमरजेंसी का सायरन बजते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गई। आननफानन में रेस्टोरेशन का काम शुरू किया गया। करीब तीन घंटा बाद डाउन लाइन शुरू हो सकी। इसके एक घंटा बाद अप लाइन शुरू हुई। घटना से कई ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया। यात्रियों में अफरातफरी रही। ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद अफसरों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
ये है मामला
करीब तीन बजे प्रयागराज जंक्शन से मालगाड़ी रवाना हुई। मालगाड़ी गाजियाबाद से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जा रही थी। जंक्शन से रवाना होने के कुछ मिनट बाद करीब तीन बजकर पांच मिनट पर मालगाड़ी का 17, 18 और 19 नंबर डिब्बा पटरी से उतर गए। जब हादसा हुआ तो उस समय ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी। डाउन लाइन से जा रही ट्रेन के डिब्बे उतरने से अप लाइन भी प्रभावित हो गई। ट्रेन मैनेजर ने वाकी टाकी से कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पंद्रह मिनट में पहुंच गई टीम
कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही जंक्शन पर सायरन बजने लगा। जंक्शन पर मौजूद राहत टीम सूचना मिलते ही फौरन घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। पंद्रह मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य शुरू हो गया। मरम्मत कार्य में जुटे कर्मचारियों ने बेपटरी हुए डिब्बों को गैस कटर से काटकर अलग किया। इसके बाद डिब्बों को वहां से हटाने का काम शुरू किया गया। करीब तीन घंटे बाद डाउन लाइन शुरू की गई। सबसे पहले डाउन लाइन से जोधपुर हावड़ा ट्रेन को बढ़ाया गया। ट्रेन घटना स्थल से होकर गुजर गई। इसके एक घंटे बाद अप लाइन भी शुरू कर दी गई।
दो ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन
हादसे की वजह से दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया। गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक बलिया कामायनी एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग और जंघई होकर जाना था, मगर इसे प्रयागराज छिवकी, व्यासनगर होकर वाराणसी भेजा गया। वहीं, गाड़ी संख्या 12792 दानापुर सिकंदराबाद जंक्शन सिकंदराबाद एक्सप्रेस जोकि वाराणसी, प्रयागराज रामबाग होकर प्रयागराज जंक्शन पहुंचती, इस ट्रेन को वाराणसी, व्यासनगर, प्रयागराज छिवकी होकर आगे बढ़ाया गया।
परेशान हो गए यात्री
निरंजन पुल के पास हादसा होने से सात ट्रेनें प्रभावित हो गईं। इन ट्रेनों में सवार यात्री परेशान हो गए। उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा था कि आखिर ट्रेन रोकी क्यों गई है। इन ट्रेनों के इंतजार में जंक्शन पर खड़े यात्रियों में अफरातफरी का माहौल रहा।
घटना से ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
12308 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस
12826 झारखंड सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
12312 नेताजी एक्सप्रेस
04126 सुबेदारगंज स्पेशल सुपरफास्ट
12488 सीमांचल एक्सप्रेस
18310 सम्भलपुर एक्सप्रेस
हादसे की सूचना के बाद फौरन रेस्टोरेशन का काम शुरू कराया गया। घटना कैसे हुई इसके लिए जे ग्रेड कमेटी बना दी गई है। कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। घटना के तीन घंटे के अंदर ट्रेनों का संचालन डाउन लाइन पर शुरू कर दिया गया। इसके एक घंटे बाद अप लाइन भी शुरू कर दी गई।
हिमांशु बडोनी, प्रबंधक, प्रयागराज मंडल