प्रयागराज (ब्यूरो)।

इस तरह हुई वोटिंग

इस एक्टिविटी में बच्चों को एक वोटिंग स्लिप दी गई। जिस पर उन्होंने अपनी डिटेल मैंशन करने के बाद फेवरेट टीचर का नाम लिखा। फिर पर्ची को बैलेट बॉक्स में डाल दिया गया। अब बैलेट बॉक्स में बदं वोटों की गिनती की जाएगी। पांच सितंबर को वोटिंग से चुने गए फेवरेट टीचर का नाम घोषित किया जाएगा। चुने गए टीचर को संस्कृति यूनिवर्सिटी और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से सर्टिफिकेट और गिफ्ट वाउचर देकर सम्मानित किया जाएगा।

इन स्कूलों में हुई वोटिंग

- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर तेलियरगंज

- जगत तारन गोल्डन जुबली जार्जटाउन

- रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर

- वशिष्ठ वात्सल्य स्कूल सिविल लाइंस

- डीपी पब्लिक स्कूल कटरा

- पंडित रामचंद्र मिश्रा इंटर कॉलेज झलवा

- मुन्नी देवी राम बालक इंटर कॉलेज मुंडेरा

- स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जार्जटाउन

- गंगा गुरुकुलम फाफामऊ

- स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज कल्याणी देवी

ये हैं टीचर मीटर के सहयोगी

संस्कृति यूनिवर्सिटी

जगत फार्मा का आइसोटोन आई ड्राप