प्रयागराज (ब्‍यूरो)। 25 मई को खुशनुमा माहौल में वोट देने के लिए तैयार हो जाइए। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा वोटर्स को गुड फील देने के लिए जिले में कुल 46 माडल बूथ बनाए जा रहे हैं। इनमें वोटर्स के लिए तमाम सुविधाएं होंगी। इसके अलावा महिला और दिव्यांग बूथ भी बनाए जा रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से इन बूथों का चिंहीकरण कर लिया गया है और अब इनको अंतिम रूप दिया जा रहा है।

शहर से गांव तक बनेंगे मॉडल बूथ
मॉडल बूथ बनाए जाने का मेन परपज वोटर्स को वोटिंग केलिए प्रेरित करना और उन्हें बेहतर फील कराना है।
इन बूथों पर वोट देने से पहले वोटर्स का वेलकम किया जाएगा और चलने के लिए रेड कारपेट बिछाई जाएगी।
बुजुर्गों, दृष्टिहीन और दिव्यांगों के लिए बैठने के लिए चेयर लगाई जाएंगी।
बूथ को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया जाएगा और वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं।
बूथ पर पीने का साफ पानी, बैठने की सुविधा और बच्चों के खेलने के सामान भी होंगे।
बूथों पर मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।

दिव्यांग और महिलाओं के लिए भी बूथ
इसी तरह से चुनाव में दस-दस महिला और दिव्यांग बूथ भी बनाए जा रहे हैं।
दिव्यांग बूथ को दिव्यांग कर्मचारी ही संचालित करेंगे।
यह बूथ वहां बनाए गए हैं जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है। इसी तरह से महिला बूथ को पिंक बूथ की तर्ज पर बनाया जा रहा है।
इसमें मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए रंगोली बनाई जाएगी।
इस बूथ का पूरा प्रबंधन भी महिलाओं के हाथ में ही रहेगा।
वह इसका संचालन करेंगी। यह बूथ भी वही बनाए जा रहे है जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।
इनके लिए भी पोलिंग बूथों का चयन कर लिया गया है।

माडल बूथ फूलपुर
फाफामऊ- 148 महर्षि विद्यालय कच्चा भवन इब्राहिमपुर भाग 2
149 महर्षि विद्यालय कच्चा भवन इब्राहिमपुर दक्षिण भाग
259 सरस्वती देवी परमानंद सिन्हा इंटर कॉलेज कौडि़हार उत्तर भाग
260 सरस्वती देवी परमानंद सिन्हा इंटर कॉलेज कौडि़हार उत्तर भाग एक
261 सरस्वती देवी परमानंद सिन्हा इंटर कॉलेज कौडि़हार भाग एक
324 प्राथमिक विद्यालय मलकिया मलाक चौधरी उत्तरी भाग
324 प्राथमिक विद्यालय मलकिया मलाक चौधरी दक्षिणी भाग
सोरांव
52 प्राथमिक न्या पाठशाला मऊआइमा भाग
53 प्राथमिक कन्या पाठशाला मऊआइमा भाग एक
54 प्राथमिक कन्या पाठशाला मऊआइमा भाग दो
186 प्राथमिक विद्यालय सोरांव भाग एक
187 प्राथमिक विद्यालय सोरांव भाग दो
188 प्राथमिक विद्यालय सोरांव भाग तीन
189 प्राथमिक विद्यालय सोरांव भाग चार
फूलपुर
257 सेंट्रल अकादमी आवास विकास कालोनी झुंसी कमरा नंबर एक
258 सेंट्रल अकादमी आवास विकास कालोनी झूंसी कमरा नंबर दो
409 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हनुमानगंज पश्चिमी भाग
इलाहाबाद पश्चिम
108 पुलिस मार्डन सकूल चतुर्थ वाहिनी पीएससी धूमनगंज कमरा नंबर एक
109 पुलिस मार्डन स्कूल चतुर्थ वाहिनी पीएससी धूमनगंज कमरा नंबर दो
इलाहाबाद उत्तर
299 जगत तारन गोल्डेन जुबली प्राइमरी स्कूल जार्जटाउन कमरा नंबर एक
300 जगत तारन गोल्डेन जुबली प्राइमरी स्कूल जार्जटाउन कमरा नंबर दो
इलाहाबाद
मेजा
72 पंचायत भवन रामनगर पूर्वी भाग एक
73 पंचायत ावन रामनगर पूर्वी भाग दो
74 पंचायत भवन रामनगर पूर्वी भाग तीन
करछना
74 पूर्व माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर कक्ष संख्या एक
75 पूर्व माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर कक्ष संख्या दो
274 प्राथमिक विद्यालय करेहा उत्तरी भाग
275 प्राथमिक विद्यालय करेहा पूर्वी भाग
276 प्राथमिक विद्यालय करेहा पश्चिम भाग
इलाहाबाद दक्षिण
162 सदन लाल सांवलदास खन्ना महाविद्यालय अहियापुर पश्चिमी भाग भाग कक्ष संख्या एक
163 सदन लाल सांवलदास खन्ना महाविद्यालय अहियापुर पश्चिम भाग कक्ष संख्या दो
बारा
52 प्राथमिक विद्यालय घूरपुर पश्चिमी भाग
53 प्राथमिक विद्यालय घूरपुर मध्य भाग
155 प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ उत्तरी भाग
156 प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ उत्तरी मधय भाग
157 प्रथमिक विद्यालय शंकरगढ़ दक्षिण भाग
कोरांव
42 प्रथमिक विद्यालय बसहरा पूर्वी भाग
43 प्राथमिक विद्यालय बसहरा दक्षिणी भाग एक
44 प्राथमिक विद्यालय बसहरा दक्षिणी भाग 2
194 प्राथमिक विद्यालय कोसफराखुद्र्र पूर्वी भाग
195 प्राथमिक विद्यालय कोसफराखुर्द उत्तरी भाग
196 प्राथमिक विद्यालय कोसफराखुर्द पश्चिम भाग
231 प्राथमिक विद्यालय कैथवल कक्ष संख्या एक
232 प्राथमिक विद्यालय कैथवल कक्ष संख्या 2
289 प्राथमिक विद्यालय सिपौवा कक्ष संख्या एक
290 प्राथमिक विद्यालय सिपौवा कक्ष संख्या 2
महिला बूथ इलाहाबाद
मेजा
36 प्राथमिक विद्यालय सिरसा पूर्वी भाग एक
करछना
280 ममोमा इंटर कॉलेज करछना मध्य भाग कक्ष संख्या एक
इलाहाबाद दक्षिणी
273 ईसीसी डिग्री कॉलेज गऊघाट कक्ष संख्या एक
बारा
143 प्राथमिक विद्यालय गाड़ा दक्षिण भाग
कोरांव
205 गोपाल वि इंटर कॉलेज कोरांव भाग तीन
फूलपुर
फाफामऊ
304 प्राथमिक विद्यालय शहावपुर
सोरांव
237 प्राकापा गोहरी कक्ष संख्या एक
फूलपुर
92 सेंट्रल ब्वायज स्कूल फूलपुर इफको उत्तरी भाग
इलाहाबाद पश्चिम
188 महिला ग्राम इंटर कॉलेज सुलेम सराय कमरा नंबर दो
इलाहाबाद उत्तर
262 मेरी वाना मेकर कन्या जूनियर हाईस्कूल मिशन रोड कमरा नंबर दो
दिव्यांग बूथ

फूलपुर
फाफामऊ
45 प्राथमिक विद्यालय पुरखीपुर
27 प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर उत्तर भाग एक
98 प्राथमिक विद्यालय बाबूगंज दक्षिणी भाग एक
46 सेंट विशना स्कूल नीम सराय मुंडेरा चुंगी कमरा नंबर एक
245 गल्र्स हाई स्कूल एलगिन रोड कमरा नंबर एक

इलाहाबाद
मेजा
34 लालराम लाल अग्रवाल इंटर कॉलेज सिरसा दक्षिणी मध्य भाग दो
करछना
287 प्राथमिक विद्यालय लिंगदहिया कक्ष संख्या एक
इलाहाबाद दक्षिण
99 जमुना वैली इंटर कॉलेज शोला मार्केट करेली संख्या एक
बारा
20 प्राथमिक विद्यालय घुरहेठा कक्ष संख्या दो
कोरांव
203 गोपाल वि इंटर कॉलेज कोरांव भाग एक


कम होगी मॉडल बूथों की संख्या
हालांकि पूर्व चुनाव आयोग ने प्रयागराज की दोनों लोकसभा में 65 माडल बूथ बनाए जाने की बात कही थी लेकिन इसकी जगह 46 माडल बूथ बनाए जा रहे हैं। इसी तरह से महिला और दिव्यांग बूथ क्रमश: 22 और 12 बनाए जाने थे लेकिन इनकी संख्या भी कम करके 10-10 कर दी गई है। सोर्सेज बताते हैं कि स्टाफ की कमी की वजह से बूथों की संख्या में कटौती की गई है।