- आरएसएस की ओर से चल रहे सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग की वर्कशाप में ट्रेनिंग ले रहे स्वयं सेवक
प्रयागराज- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से स्वयं सेवकों के नवनिर्माण हेतु प्राथमिक शिक्षा वर्ग वर्कशाप का आयोजन किया गया। प्रयाग दक्षिण भाग का प्राथमिक शिक्षा वर्ग की ओर से कोविड 19 के नियमों के अनुपालन के साथ श्रीराम नगर के नलिन पब्लिक इंटर कालेज ग्राउंड वर्कशाप की संचालित किया जा रहा है। 27 अगस्त से शुरू हुए वर्कशाप का समापन 3 सितंबर को होगा। साप्ताहिक प्राथमिक शिक्षा वर्ग के तीसरे दिन रविवार को संघ के पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने शिक्षकों से संघ स्थान पर प्रशिक्षण लिया। शिक्षकों ने सभी शिक्षाíथयों को नियुद्ध पद विनन्यास, समता, दंड प्रहार, योग आसन का प्रशिक्षण का देकर तमाम कलाओं से प्रशिक्षित किया। इसके साथ ही नित्य सामूहिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे है।
बौद्धिक व अन्य कलाओं की भी दे रहे ट्रेनिंग
प्रशिक्षण वर्कशाप के दौरान स्वयं सेवकों के लिए बौद्धिक चर्चा, बैठक बोध कथा अभ्यास कालांश भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्वयंसेवकों को प्रार्थना, भोजन मंत्र, एकल गीत, गणगीत, सुभाषित, अमृत वचन का भी अभ्यास कराया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षा वर्ग में भाग संघचालक डा गोपाल अग्निहोत्री, भाग कार्यवाह वीरकृष्ण और वर्ग कार्यवाह रवि प्रकाश ने भी स्वयं सेवकों को संबोधित किया। वर्ग में मुख्य शिक्षक दीपराज, विभाग शारीरिक प्रमुख अवधेश, सर्व व्यवस्था प्रमुख बालकृष्ण, नगर कार्यवाह श्रीराम नगर संदीप आदि मौजूद हैं।